अगर आप एक नया एंड्रॉयड किटकैट सर्पोटेड स्‍मार्टफोन परचेज करने जा रहे हैं तो आप इन पांच फोनों पर नजर डाल सकते हैं. य‍ह सभी फोन एंड्रॉयड किटकैट को सर्पोट करते हैं. आइए जानें इन पांच फोनों के बारे में...


मोटो ईइस फोन ने लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचा है. इस फोन में 4.3 इंच की qHD की डिस्प्ले स्क्रीन है. फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड के लिए मोटो ई में 1 जीबी रैम और 1.2Ghz क्लॉक स्पीड का प्रोसेसर लगा है. फोन में इंटरनल मेमोरी 4 जीबी है जिसे 32 जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है. इसके अलावा फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इस फोन में 1980mAh की बैटरी है जो कई घंटो का स्टेंडबाई टाइम देती है. यह फोन सिर्फ 6999 रुपये में अवेलेबल है. माइक्रोमैक्स यूनाइट 2


कंपनी ने माइक्रोमैक्स यूनाइट 2 को मोटो ई की लांच के कुछ दिनों बाद ही लांच किया है. इस फोन में 4.7 इंच की WVGA डिस्प्ले स्क्रीन है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इसके साथ ही फोन 1.3Ghz के क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2000mAh की बैटरी से लैस है. इस फोन को 6999 रुपये में परचेज किया जा सकता है. लावा आईरिस एक्स वन

लावा आईरिस एक्स वन इस प्राइस रेंज में एक अच्छा स्मार्टफोन साबित हो सकता है. इसका कारण फोन की स्पेसिफिकेशंस हैं. इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 2 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा, इसके अलावा फोन के कैमरे में बीएसआई सेंसर है. इतने पावरफुल कैमरे के साथ यह फोन 3G, Wi-Fi, ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी को भी सर्पोट करता है. इस फोन में 1.2Ghz का क्वाड कोर प्रोसेसर है जो 1 जीबी रैम के साथ फोन को अच्छी प्रोसेसिंग स्पीड देता है. फोन में 1800mAh की पावरफुल बैटरी है. इस डिवाइस में 4.5 इंच की FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन है. कंपनी ने इस फोन को 7999 रुपये में अवेलेबल कराया है. माइक्रोमैक्स कैनवास इनगेजअगर आप को सबसे सस्ता एंड्रॉयड किटकैट स्मार्टफोन परचेज करना हो तो माइक्रोमैक्स कैनवास इनगेज आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. यह फोन सिर्फ 6199 रुपये में अवेलेबल है. यह फोन तकनीकी रूप से भी स्ट्रॉंग है. इस फोन में 1.2Ghz का क्वाडकोर प्रोसेसर, 512 एमबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी, 5 मेगापिक्सल रियर और फ्रंट वीजीए कैमरा है. इसके अलावा फोन में 1500mAh की बैटरी है. इस फोन की स्क्रीन 4 इंच की है. जोलो Q1000 Opus

जोलो के इस फोन में 5 इंच की FWVGA डिस्प्ले स्क्रीन है. तकनीकी मजबूती के लिए फोन में 1.2GHz का क्वाडकोर प्रोसेसर, 1 जीबी रैम, 4 जीबी इंटरनल मेमोरी और 2000mAh की बैटरी है. इस फोन में 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और फ्रंट कैमरा वीजीए है. यह फोन 7328 रुपये में अवेलेबल है. Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Prabha Punj Mishra