-सोहबतियाबाग में चचेरे भाई के साथ रहता था, जांच में जुटी पुलिस

जॉर्जटाउन थाना क्षेत्र के सोहबतियाबाग मुहल्ले में रहने वाले 22 वर्षीय प्रतियोगी छात्र ओमप्रकाश पटेल ने बुधवार दोपहर फांसी लगाकर जान दे दी। खुदकुशी का कारण साफ नहीं हो सका है। पुलिस आत्महत्या के कारण का पता लगा रही है। ओम प्रकाश पुत्र ज्ञान प्रकाश मूलरूप से जौनपुर जिले के पवारा थाना क्षेत्र स्थित बोड़ेपुर गांव का रहने वाला था।

कर रहा था तैयारी

सोहबतियाबाग में वह हरीश चंद्र श्रीवास्तव के मकान में किराए का कमरा लेकर चचेरे भाई संतोष के साथ रहता था। वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। बुधवार सुबह संतोष एक रिश्तेदार के घर तेरहवीं में शामिल होने चला गया था। शाम करीब चार बजे वापस लौटा तो कमरे का दरवाजा भीतर से बंद था। उसने धक्का मारा तो दरवाजा खुल गया लेकिन भीतर का हाल देख वह घबरा गया। ओम प्रकाश गमछे के फंदे में पंखे के चुल्ले से लटक रहा था। संतोष ने पहले घरवालों को और फिर पुलिस को फोन पर सूचना दी। थोड़ी देर में आसपास के लोग आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे की छानबीन की, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या के बारे में चचेरा भाई भी कुछ नहीं बता सका।

ओम प्रकाश ने आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इसका पता लगाया जा रहा है। घरवालों के आने पर जानकारी की जाएगी।

पवन त्रिवेदी

इंस्पेक्टर जॉर्जटाउन

Posted By: Inextlive