-8,64,519 घरों में अबतक हुआ सर्वे

- कोरोना के साथ ही डेंगू की रोकथाम के लिए चलाया गया अभियान

- मई में शहर निवासी युवक में हुई थी डेंगू की पुष्टि

बरेली : कोरोना का प्रकोप लगातार जारी है हालांकि पिछले कुछ महीनों की तुलना में अब कोरोना के केसेज में काफी गिरावट आई है लेकिन अन्य बीमारियों को दरकिनार करना ठीक नहीं है। जिले में लगातार मलेरिया के केसेज मिल रहे हैं लेकिन गनीमत है कि जिले में अभी किसी पेशेंट में डेंगू की पुष्टि नहीं हुई है लेकिन सर्वे के दौरान करीब एक लाख घरों में डेंगू का लार्वा मिल चुका है।

इतने घरों में मिला डेंगू का लार्वा

अप्रैल माह से कोरोना के साथ ही डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए भी डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इस दौरान 1,39,470 घरों में जानलेवा डेंगू का लार्वा मिला जिसे फौरन टीम ने नष्ट किया। वहीं लोगों को डेंगू से बचाव के प्रति जागरुक भी किया।

अब तक इतने घरों का हो चुका सर्वे

मलेरिया विभाग के अनुसार कोरोना के साथ ही डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए टीमों का गठन कर दिया गया था। अब तक जिले में 8,64,519 घरों में सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। लगातार टीमों की ओर से व्यापक रूप से अभियान चलाकर लोगों को अवेयर किया जा रहा है।

मई में मिला था डेंगू का एक केस

मलेरिया अधिकारी के अनुसार जिले के बभिया गांव निवासी युवक में डेंगू की पुष्टि हुई थी। युवक लखनऊ में ही एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत था, केजीएमयू में युवक ने इलाज कराया था, जिसकी सूचना केजीएमयू प्रबंधन ने मलेरिया विभाग को दी थी। हालांकि अभी जिले में डेंगू का कोई केस नहीं है।

लक्षण

- ठंड लगने के बाद अचानक तेज बुखार चढ़ना

- सिर, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना

- आंखों के पिछले हिस्से में दर्द होना, जो आंखों को दबाने या हिलाने से और बढ़ जाता है

- बहुत ज्यादा कमजोरी लगना, भूख न लगना और जी मितलाना और मुंह का स्वाद खराब होना

-गले में हल्का सा दर्द होना या मसूड़ों में खून आना

- शरीर खासकर चेहरे, गर्दन और छाती पर लाल-गुलाबी रंग के रैशेज होना

क्या करें

। मच्छरों से बचाव और वक्त पर इलाज से स्थिति सुधर सकती है

। घर या ऑफिस के आसपास साफ पानी भी जमा न होने दें

। अगर पानी जमा होने से रोकना मुमकिन नहीं है तो वहां केरोसिन ऑयल डालें

। फ्रिज की डिफ्रास ट्रे, कूलर, फूलदान का पानी हफ्ते में एक बार और पक्षियों को दाना-पानी देने के बर्तन को रोज पूरी तरह से खाली करें

। घर की छत पर टूटे-फूटे डिब्बे, टायर, बर्तन, बोतलें आदि न रखें। अगर रखें तो उलटा करके रखें

। डेंगू के मच्छर साफ पानी में पनपते हैं, इसलिए पानी की टंकी बंद रखें

। सोते समय मच्छरदानी लगाएं

जिले में डेंगू, मलेरिया की रोकथाम के लिए टीमों को लगाया गया है। अभी तक करीब नौ लाख घरों का सर्वे पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें करीब एक लाख घरों में लार्वा मिला जिसको नष्ट कर दिया गया है। अभियान लगातार जारी रहेगा।

डॉ। देशराज सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी

Posted By: Inextlive