- बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ने एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा को प्रदान की मानद उपाधि - न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंची लेकिन दिल्ली से बरेली उड़ान नहीं भर सकीं एक्ट्रेस प्रियंका

BAREILLY:

बरेलियंस संडे को सुपर स्टार प्रियंका चोपड़ा का इंतजार करते रह गए। वे तो नही आई लेकिन उनका एक वीडियों मैसेज जरूर पहुंचा। उन्होंने एक के बाद दो ट्वीट्स करके मौसम खराब होने की वजह से बरेली न पहुंच पाने पर अफसोस जताया। बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में संडे को ऑर्गनाइज फ‌र्स्ट कॉन्वोकेशन सेरेमनी में बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा नही पहुंच सकी। बरेली न पहुंच पाने की कसक को 2 मिनट 40 सेकेंड के वीडियो में प्रियंका ने क्या कहा है, पढि़ए।

 

कोहरे ने रोक दिया रास्ता

बरेली आने के लिए सात समुंदर पार कर प्रियंका चोपड़ा न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंची थी। ट्वीट किया किमौसम खराब होने से एटीसी ने उड़ान भरने की इजाजत नहीं दी। बाद में प्रियंका ने यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ। केशव अग्रवाल को वीडियो भेजा। जिसको सेरेमनी हॉल में दिखाया गया। वीडियो में प्रियंका ने कहा कि मानद उपाधि से नवाजे जाने पर उनका बरेली से रिश्ता मजबूत हुआ है। उन्होंने बरेली में गुजरे दिनों को याद किया। जिसमें उन्होंने आर्मी स्कूल, सेंट मारिया, बटलर का पान, चमन की चाट, किप्स का मिल्क शेक और बीआई बाजार की जलेबी का भी जिक्र किया है।

 

प्रियंका चोपड़ा ने सभी का किया धन्यवाद

आदरणीय डॉक्टर हर्षवर्धन जी, कैबिनेट मिनिस्टर साइंस एंड टेक्नोलॉजी अर्थ साइंसेज एंड एंवॉयरमेंट, माननीय राजेश अग्रवाल जी, मिनिस्टर ऑफ फाइनेंस गवर्नमेंट ऑफ यूपी, डॉ। केशव कुमार, चांसलर बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ। अशोक अग्रवाल, डॉ। लता अग्रवाल, डॉ। किरन अग्रवाल, मंच पर बैठे सभी महानुभाव और आज यहां उपस्थित सारे श्रोतागण। आपका सब का मैं प्रियंका चोपड़ा हार्दिक अभिनंदन करना चाहती हूं। मैं लफ्जों में बयां भी नहीं कर सकती कि मैं अभी कितना बुरा फील कर रही हूं। आज ही मौसम की हालत ऐसी हो गई कि मैं सारी तैयारियों और चाहने के बावजूद बरेली नहीं पहुंच पा रही हूं। हमारे सम्मानित संस्थान बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के फाइन आ‌र्ट्स से इस ऑनरेरी डॉक्ट्रेट को पाकर मैं बहुत गौर्वान्वित महसूस कर रही हूं। मैं आभारी हूं कि आपने मुझे इस भव्य उपाधि के लायक समझा। और मैं बड़ी विनम्रता के साथ इसे एक्सेप्ट कर रही हूं। आपका बहुत बहुत धन्यवाद। आपने इस अद्भुत शहर के साथ मेरा बंधन और भी मजबूत कर दिया है। इस शहर के साथ मेरे बचपन की बहुत खूबसूरत खट्टी मीठी यादें जुड़ी हुई थीं, जो मैं आज एक बार फिर से याद करना चाहती थी। बटलर प्लाजा का पान, बीआई बाजार की जलेबी, चमन का चाट, किप्स का मिल्क शेक, आर्मी स्कूल, सेंट मारिया गोरेटी, बरेली क्लब की धूप और पापा के म्युजिकल तंबोला नाइट्स, बैरक रोड में साइकिल चलाना और हमारे सिटी स्टेशन वाले घर के चारों तरफ पापा ने सलाखें लगा दी थीं क्योंकि बेटी बड़ी हो गई थी। आज आप सब जो ग्रेजुएट कर रहे हैं, आपके पास ज्ञान और उम्दा फॉर्मल एजुकेशन की शक्ति है। इसके जरिए आप अपने शहर और अपने देश की प्रगति के चैंपियन बन सकते हैं। आपको मेरी तरफ से बहुत बहुत बधाई। एंड आई विश यू आल द बेस्ट फॉर योर फ्यूचर। मैं आपके सब के साथ आज ऑनरेरी डॉक्ट्रेट की हैट नहीं उड़ा सकती, बट आई एम देयर विद माई स्पिरिट, तो जाइए और अपनी यूनिवर्सिटी जो जल्द ही आपका अल्मा मातेर बनने वाला है। उसका गर्व बढ़ाइए, आपके पीछे आपकी यादें हैं, आपके आगे आपके सपने और आपके हाथ में आपकी डिग्री का ब्रह्मास्त्र। अब अपने गुरुओं और बड़ों का आशीर्वाद लेकर गो कॉन्कर द व‌र्ल्ड। इक आखिरी बात कहना चाहूंगी, एक वादा कि मैं बहुत जल्द बरेली वापस आऊंगी, आप सबका बहुत बहुत धन्यवाद

Posted By: Inextlive