- ट्रांसमिशन में अक्सर आ रही गड़बड़ी, सात सब स्टेशंस को झेलनी पड़ती घंटों कटौती

GORAKHPUR: शहर के एक तिहाई एरिया में बिजली सप्लाई करने वाला बरहुआं ट्रांसमिशन बार-बार फॉल्ट का शिकार होने लगा है। स्थिति ये है कि एक बार बरहुआं की सप्लाई लाइन गड़बड़ होने पर शहर के सात सब स्टेशंस को तीन से चार घंटे तक कटौती का सामना करना पड़ जा रहा है। गुरुवार शाम पांच बजे भी बरहुआं में फॉल्ट हो गया था जिसके चलते शहर के सात सब स्टेशंस की बिजली छह घंटे तक गुल रही।

अक्सर आ रही दिक्कत

बरहुआं से रुस्तमपुर, लालडिग्गी, नौसड़, नार्मल, टाउनहाल, सूरजकुंड और दुर्गाबाड़ी सब स्टेशन पर बरहुआं से बिजली सप्लाई होती है। इन एरिया में पिछले दो माह से लगातार प्रॉब्लम बनी हुई है। मई माह में भी बरहुआं से फर्टिलाइजर वाली लाइन का ट्रांसफॉर्मर जल गया। जिससे शहर के राप्तीनगर, मेडिकल कॉलेज, दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड और पादरी बाजार एरिया में 12 घंटे तक लगातार बिजली गुल रही। पांच जुलाई को भी बरहुआं से मोतीराम जाने वाली लाइन में खराबी आ गई थी, जिससे शहर के 50 हजार घरों ने आठ घंटे की कटौती झेली।

वर्जन

बरहुआं में लगातार खराबी आ रही है। इसको सही करने के लिए ट्रांसमिशन को पत्र लिखा गया है। ट्रांसमिशन की लापरवाही से सभी को परेशानी हो रही है।

- एके सिंह, एसई, महानगर विद्युत वितरण निगम

Posted By: Inextlive