गोरखनाथ मंदिर से मंगलवार को शोभा यात्रा निकलेगी. जिसमें गोरक्षपीठाधीश्वर सीएम योगी आदित्यनाथ शामिल होंगे. साथ ही भाजपा के कई दिग्गज नेता भी इसका हिस्सा बनेंगे. शोभा यात्रा गोरखनाथ मंदिर से एक बजे के करीब निकाली जाएगी. इसको देखते हुए शोभा यात्रा समाप्त होने तक यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया गया है.


गोरखपुर (ब्यूरो).यूं रहेगा डायवर्जन1-धर्मशाला चौराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। धर्मशाला चौकी से सीधें गंगेज दुर्गाबाड़ी, सूर्यकुण्ड, ग्रीन सिटी, कौडिय़हवा मोड़ होते हुए गाडिय़ां निकलेंगी। 2-जेपी हास्पिटल से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वे वाहन जेपी हास्पिटल गली से दुर्गाबाड़ी होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे। 3- इंडस्ट्रियल एरिया मोड़ से गोखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें,वे वाहन रामनगर तिराहा, नकहा ओवरब्रिज होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।4-ग्रीन सिटी मोड़ से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें। ये वाहन सूरजकुंड होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।5-दुर्गाबाड़ी रेलवे क्रासिंग से झूलेलाल मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वह वाहन अपने बायें मुड़कर दुर्गाबाड़ी से सूरजकुंड होकर अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।


6-सूरजकुंड से रामलीला मैदान की तरफ जूलूस समाप्ति तक सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन ग्रीन सिटी मोड़ होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।7-गोरखनाथ थाने के पीछे तिराहे से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। ये वाहन थाने के पीछे होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

8-लेबर तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। यह वाहन जाहिदाबाद तिराहे से अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।9-दशहरी बाग तिराहा से गोरखनाथ मंदिर की तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेगें, वे वाहन कौडिय़हवा मोड़ होकर इंडस्ट्रियल मोड़ होते हुये अपने गंतव्य की ओर जाएंगे।

Posted By: Inextlive