Kanpur: सिटी के एलपीजी कंज्यूमर्स को इन दिनों बैंक्स के एक मैसेज ने बेहद परेशान कर रखा है. मैसेज में पब्लिक से एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए अपने बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से लिंक-अप कराने की अपील की गई है. मगर मुश्किल यह है कि शहर में कहीं भी आधार कार्ड नहीं बन रहे हैं. अगर कुछ बन रहा है तो वो नेशनल पॉपुलर रजिस्टर एनपीआर स्मार्ट कार्ड. ऐसे में पब्लिक कंफ्यूज है कि बैंक एकाउंट को कैसे आधार कार्ड से लिंक-अप करवाया जाए? आई नेक्स्ट रिपोर्टर ने जब इस मुद्दे पर जिम्मेदार अफसरों से बात की तो मालूम हुआ कि स्मार्ट कार्ड में ही आधार नंबर भी शामिल है. इसलिए बैंक एकाउंट को एनपीआर नंबर से लिंकअप करवाने पर भी एलपीजी सब्सिडी के साथ ही सरकार की विभिन्न वित्तीय योजनाओं का लाभ मिलेगा.


एनपीआर में है आधार नंबर कानपुर में अब तक 5 लाख लोगों को ही आधार कार्ड इश्यू हुए हैं। जबकि ज्यादातर लोग अब भी आधार के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं और एलपीजी सब्सिडी को लेकर भ्रमित हैं। इस मुद्दे पर एनपीआर स्मार्ट कार्ड के डायरेक्टर कवि बालासुब्रमण्यम ने पब्लिक से कंफ्यूज नहीं होने की अपील की है। उन्होंने साफ किया कि स्मार्ट कार्ड के अंदर ही आधार नंबर है। जिनका आधार बन चुका है, उन्हें अपना नंबर एनपीआर से लिंक करवाना अनिवार्य है। वहीं जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, उसका पूरा स्मार्ट कार्ड बनेगा। 3 महीने के अंदर-अंदर


 एनपीआर-स्मार्ट कार्ड के रजिस्ट्रेशन करवाने के 3 महीने के अंदर-अंदर एप्लीकेंट को आधार नंबर इश्यू हो जाएगा। अगर पब्लिक चाहे तो स्मार्ट कार्ड के स्थान पर सिर्फ इसी नंबर को अपने बैंक एकाउंट से रजिस्टर करा सकती है। मगर, एनपीआर स्मार्ट कार्ड नंबर को बैंक से लिंक-अप कराने पर एलपीजी सब्सिडी के साथ ही स्कॉलरशिप, वृद्धावस्था पेंशन, जननी सुरक्षा योजना समेत गवर्नमेंट की तमाम वित्तीय योजनाओं का लाभ सीधे पब्लिक के खाते में ट्रांसफर हो जाएगा.   बैंक नहीं कर रहे एक्सेप्ट

कुछ एलपीजी कंज्यूमर्स ने जब अपने एकाउंट को एनपीआर स्मार्ट कार्ड से लिंक-अप करवाना चाहा तो बैंक्स ने इंकार कर दिया। बैंक ऑफिसर्स सिर्फ आधार कार्ड ही मांग रहे हैं। इस बारे में यूपी बैंक इम्प्लॉईज एसोसिएशन के डिप्टी सेक्रेटरी अनिल सोनकर का कहना है कि यह सही है कि बैंक्स ने एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से लिंक-अप करने की व्यवस्था की थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेशों के बाद अब यह अनिवार्यता खत्म कर दी गई है। हालांकि, उन्होंने यह बात भी कही कि बैंक्स को गवर्नमेंट या आरबीआई की तरफ से ऐसे कोई भी निर्देश नहीं मिले हैं कि आधार कार्ड के स्थान पर एनपीआर-स्मार्ट कार्ड एक्सेप्ट किया जाए। इसीलिए बैंक्स उसे एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं.   परेशान होने की जरूरत नहीं

इस मुद्दे पर यूपी गैस वितरक संघ के महामंत्री भारतीश मिश्रा ने बताया कि जिनका आधार कार्ड नहीं बना है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। ऐसे कंज्यूमर्स को एलपीजी सब्सिडी का पैसा एलपीजी एजेंसी से ही दिया जाएगा। यानि अगर नॉन-सब्सिडी सिलेंडर 1070 रूपए में मिलेगा। तो कंज्यूमर को गैस एजेंसी में 427 रुपए ही जमा करने होंगे। क्योंकि हमारे पास तो कस्टमर के द्वारा बुक करवाये गये सिलेंडर का रिकॉर्ड उपलब्ध ही रहेगा। पब्लिक निश्चिंत रहे। जब तक सभी कंज्यूमर्स का आधार कार्ड नहीं बन जाता, यह व्यवस्था चालू रहेगी। भ्रम में मत रहें कि आधार कार्ड के चक्कर में उन्हें गैस नहीं मिलेगी या फिर सिलेंडर महंगे दामों पर मिलेगा।ऐसे हासिल करें अपना आधार कार्ड सिटी में कई लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने पहले आधार कार्ड के लिए एप्लाई किया है। मगर, अब तक उनका आधार कार्ड बनकर घर नहीं पहुंचा है। ऐसे लोग 222.द्गड्डड्डस्रद्धड्डड्डह्म्.ह्वद्बस्रड्डद्ब.द्दश1.द्बठ्ठ वेबसाइट पर लॉग-इन करें। साइट पर अपना आधार नंबर फीड करें और आधार कार्ड डाउनलोड करें। वहीं जो लोग एनपीआर-स्मार्ट कार्ड कैम्प पर जाकर फ्रेश आवेदन कर रहे हैं। उन्हें तीन महीने बाद आधार नंबर मिलेगा। नंबर मिलने पर ऊपर लिखी प्रक्रिया अपनाकर आधार कार्ड हासिल किया जा सकता है। यहां बन रहे एनपीआर-स्मार्ट कार्ड -   स्थान          कैम्प का स्थान     नगर निगम चार्ज अधिकारीपुराना कानपुर     प्राइमरी स्कूल, मन्नीपुरवा            विजय सिंह उस्मानपुर        फैस किड्स स्कूल साकेत पार्क      फाजिल सर्वोदय नगर    नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज,    उत्तम वर्मा                  देवकी पैलेस चौराहे के नजदीक   रायपुरवा         प्राइमरी स्कूल, रायपुरवा, रायपुरवा थाना   आरके सिंह चुन्नीगंज     1.  कन्या विद्यालय चुन्नीगंज                विनय कुमार मौर्य               2. बसीरगंज नगर निगम डंप           बर्रा          नवीन पंडित परिषद कार्यालय          देश राज सिंह दबौली       नगर निगम डंप कार्यालय               एसके सिंह गोविंद नगर   नगर निगम जोनल कार्यालय-5     पीके श्रीवास्तव
               जागेश्वर हॉस्पिटल के पास           फजलगंज    सहारा ऑफिस के बगल में नगर निगम    परमहंस पांडेय               डंप कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर  1. भल्ला हॉस्पिटल, बाबूपुरवा थाना      रामबली पाल                 2. ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज, आनंदपुरी  "स्मार्ट कार्ड के अंदर ही आधार नंबर है। जो लोग पहले आधार कार्ड बनवा चुके हैं वो अपना नंबर एनपीआर से लिंक करवा लें। वहीं जिसका आधार कार्ड नहीं बना है, उसे पूरा स्मार्ट कार्ड बनवाना होगा। "- प्रदीप कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर, एनपीआर-स्मार्ट कार्ड "जिन लोगों के आधार कार्ड किसी भी वजह से अब तक नहीं बन सके हैं। उन्हें सब्सिडी का पैसा एलपीजी एजेंसी से ही मिलेगा। यह व्यवस्था तब तक लागू रहेगी जब तक हर एक कंज्यूमर का आधार कार्ड बन नहीं जाता। पब्लिक निश्चिंत रहे, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि आधार कार्ड के चक्कर में उन्हें गैस नहीं मिलेगी या फिर सिलेंडर महंगे दामों पर मिलेगा। "- भारतीश मिश्रा, महामंत्री, यूपी गैस वितरक संघ
"बैंक्स ने एलपीजी सब्सिडी पाने के लिए बैंक एकाउंट को आधार कार्ड से लिंक-अप करने की व्यवस्था की थी। मगर, सुप्रीम कोर्ट के ताजा आदेशों के बाद अब यह अनिवार्य नहीं रह गया है। बैंकों को गवर्नमेंट या आरबीआई की तरफ से ऐसा कोई भी निर्देश नहीं मिला हैं कि आधार कार्ड के स्थान पर एनपीआर-स्मार्ट कार्ड एक्सेप्ट किया जाए। "- अनिल सोनकर, डिप्टी सेक्रेटरी, यूपी बैंक इम्प्लॉईज एसोसिएशन "डेली दर्जनों एलपीजी कंज्यूमर्स फोन करके इस इश्यू पर इंक्वायरी कर रहे हैं। मगर, यहां साफ कर दूं कि आधार और एनपीआर स्मार्ट कार्ड दोनों अलग-अलग हैं। आधार कार्ड सिर्फ व्यक्ति की पहचान है। जबकि एनपीआर स्मार्ट कार्ड पहचान के साथ-साथ रेजीडेंस प्रूफ भी है। मगर, एजेंसी के लोगों ने अब तक प्रशासन से सम्पर्क नहीं किया है। जिस कारण पब्लिक कंफ्यूजन हो रही है। "- आरएन बाजपेई, एडीएम सप्लाई

Posted By: Inextlive