Lucknow: बेहतर टीचिंग रिसर्च पेंशेंट केयर और अच्छे एकेडमिक रिकार्ड का फल केजीएमयू के टीचर्स को टीचर्स डे के दिन मिलेगा. इस अवसर पर टीचर्स को एक्सीलेंस एवार्ड और लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. लाइफ टाइम अचीवमेंट एवार्ड से एक्स-प्रोफेसर्स को को नवाजा जाएगा. सूत्रों की माने तो पिछले साल जिन टीचर्स को एवार्ड मिला उनमें से किसी का नाम इस बार की लिस्ट में नहीं होगा.

पिछले साल से शुरू हुई परम्परा

किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय ने पिछले वर्ष अपने टीचर्स को सम्मानित करने का सिलसिला शुरू किया था। लास्ट इयर टीचर्स को सम्मानित किया गया था। इस वर्ष भी चिकित्सा विश्वविद्यालय कुछ टीचर्स को सम्मानित करेगा। जिसमें वर्तमान और पूर्व टीचर्स के साथ कुछ यंग फैकल्टी को भी शामिल किया गया है। लास्ट इयर ही वीसी प्रो। डीके गुप्ता ने टीचर्स डे पर टीचर्स को सम्मानित करने की प्रथा की शुरुआत करते हुए कहा था कि हर साल टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा। हर साल नए टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा। इनमें वे टीचर्स होंगे जो एकेडमिक, रिसर्च और पेशेंट केयर में अच्छे होंगे लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि बाकी टीचर्स अच्छे नहीं हैं। सूत्रों की माने तो केजीएमयू प्रशासन ने सम्मान पाने वाले टीचर्स के नाम तय कर दिए हैं। इन पर बुधवार को फाइनल मुहर लगेगी।

एक्सीलेंस एवार्ड पाने वाले सम्भावित टीचर्स के नाम

डॉ। बीके ओझा (न्यूरोसर्जरी)

डॉ। संदीप तिवारी (जनरल सर्जरी)

डॉ। विशाल गुप्ता (सर्जिकल गैस्ट्रोइंट्रोलॉजी)

डॉ संदीप भट्टाचार्य (फिजियोलॉजी)

डॉ। अनिल चन्द्रा (ऑपरेटिव डेंटिस्ट्री)

डॉ। सौमेन्द्र विक्रम सिंह (प्रास्थो डांटिक्स)

डॉ। अंजू अग्रवाल (आब्स एंड गाइनी)

डॉ। प्रदीप टंडन (आर्थो डांटिक्स)

डॉ। राज मल्होत्रा (पैथोलॉजी)

डॉ। केके पंत (फार्माकोलॉजी)

डॉ। रश्मि कुमार (पीडियाट्रिक्स)

डॉ। पीके दलाल (साइकियाट्री)

डॉ। वीएस नारायन (कार्डियोलॉजी)

डॉ। आरएन श्रीवास्तव (आर्थोपेडिक)

डॉ। सुनीता तिवारी (फिजियोलॉजी)

डॉ। एके त्रिपाठी (हिमैटोलॉजी)

 

इन्हें मिलेगा मिलेगा लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड

डॉ। बीके खन्ना (पूर्व प्रिंसिपल)

डॉ। डीजी गुप्ता (डेंटल के पूर्व डीन)

डॉ। हरिश्चन्द्र (यूरोलॉजी के पूर्व एचओडी)

डॉ। ओपी सिंह (आर्थोपेडिक के पूर्व एचओडी)

डॉ। एके अग्रवाल ( साइकियाट्री के पूर्व एचओडी)

 

क्या कहते हैं अधिकारी

टीचर्स डे पर बहुत से टीचर्स को सम्मानित किया जाएगा। टीचर्स के नाम बुधवार को ही फाइनल होंगे। अभी उनके नामों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है।

डॉएसएन शंखवार, प्रवक्ता, केजीएमयू

 

Posted By: Inextlive