लालबाग एरिया में वैसे तो कोई भी उद्योग नहीं हैैं लेकिन यहां पर व्हीकल लोड भी अधिक है। इसका सीधा असर एक्यूआई लेवल पर देखने को मिल रहा है। निगम की ओर से इस इलाके में तत्काल पानी का छिड़काव कराए जाने की जरूरत है।


लखनऊ (ब्यूरो)। एक बार फिर से पॉल्यूशन मामले में लालबाग ने तालकटोरा एरिया को पीछे छोड़ दिया है। सोमवार शाम की बात की जाए तो लालबाग का एक्यूआई 329 रहा, जबकि तालकटोरा का 320. वहीं गोमतीनगर एरिया का एक्यूआई खासा बेहतर रहा। यहां का एक्यूआई सिर्फ 124 रहा। जिसकी वजह से इस इलाके में रहने वाले लोग खुलकर सांस ले सकते हैं।सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 244


सेंट्रल स्कूल, अलीगंज की बात की जाए तो यहां का एक्यूआई 244 दर्ज किया गया है। जबकि अंबेडकर यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो यहां का एक्यूआई 227 रहा। मतलब दोनों इलाकों का भी एक्यूआई लेवल बहुत बेहतर नहीं रहा है। कुकरैल पिकनिक स्पॉट की बात की जाए तो यहां का एक्यूआई 183 दर्ज किया गया है। अब अगर पॉश एरिया गोमतीनगर की बात की जाए तो यहां का एक्यूआई लेवल राहत भरा रहा है। यहां का एक्यूआई लेवल 124 रहा। पिछले एक महीने से इस इलाके का एक्यूआई लेवल 200 के नीचे ही चल रहा है।इस तरह समझें एक्यूआई (शाम 5 बजे)

इलाका एक्यूआईतालकटोरा 320सेंट्रल स्कूल, अलीगंज 244लालबाग 329गोमतीनगर 124बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी 227कुकरैल पिकनिक स्पॉट 183इस वजह से बढ़ा पॉल्यूशन

लालबाग एरिया में वैसे तो कोई भी उद्योग नहीं हैैं, लेकिन यहां पर व्हीकल लोड भी अधिक है। इसका सीधा असर एक्यूआई लेवल पर देखने को मिल रहा है। निगम की ओर से इस इलाके में तत्काल पानी का छिड़काव कराए जाने की जरूरत है। वहीं दूसरी तरफ तालकटोरा एरिया में भी तत्काल कदम उठाए जाने की जरूरत है, वरना गुजरते वक्त के साथ यहां का एक्यूआई लेवल 350 का आंकड़ा पार कर सकता है। पिछले बार इसी इलाके का सबसे अधिक पॉल्यूशन लेवल दर्ज किया गया था।

Posted By: Inextlive