Student union election की तैयारी कर रहे छात्रनेता facebook पर active हो गए हैं. लिंगदोह समिति की रिपोर्ट के अनुसार election के दौरान कोई candidate सिर्फ पांच हजार रुपए खर्च कर सकता है. साथ ही campus में बैनर पोस्टर लगाने पर भी प्रतिबंध है. ऐसे में facebook उनके लिए काफी helpful हैं.


Lucknow: लखनऊ यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव का रास्ता सरकार ने साफ कर दिया है। मगर यह चुनाव लिंगदोह समिति के बनाए गए नियमों पर होंगे। इसके बाद सिटी के सभी स्टूडेंट लीडर परेशान है कि बिना प्रचार के वह कैसे चुनाव जीतेंगे। लिंगदोह समिति के अनुसार स्टूडेंट्स ना तो पोस्टर प्रिंट करा सकता है और ना ही कोई होर्डिंग लगवा सकता है। मगर छात्रनेताओं ने इसकी काट भी तलाश ली है। उन्होंने स्टूडेंट्स इलेक्शन को भी हाईटेक कर दिया है। स्टूडेंट्स अब फेसबुक के जरिए यूनिवर्सिटी में पढऩे वाले स्टूडेंट्स से अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं।


लखनऊ यूनिवर्सिटी से जूनियर लाइब्रेरियन पद के लिए तैयारी कर रहे इरफान शाहिद ने बताया कि लिंगदोह समिति ने स्टूडेंट्स यूनियन में इलेक्शन का खर्च पांच हजार रुपए तय किया है। इसके साथ ही दीवारों पर ना तो पोस्टर चिपकाए जा सकते है और ना ही इस बार कोई छात्रनेता अपना कट आउट लगा कर वोट मांग सकता है।

इरफान शाहिद ने बताया कि एलयू में ज्यादातर पढऩे वाले स्टूडेंट्स के फेसबुक पर एकाउंट है। इसलिए उन्होंने फेसबुक पर अपना एक पोस्टर बनाया है। जिसको वह अपने दोस्तों की वॉल पर शेयर कर रहे हैं और अपने पक्ष में वोट मांगने की अपील कर रहे हैं। वहीं छात्रनेता रूद्रेश सिंह का कहना है कि यह तरीका बहुत अच्छा साबित हो रहा है।इसमें ना तो पैसे खर्च हो रहे हैं और ना ही ज्यादा टाइम वेस्ट होता है। बस एक घंटा बैठ कर सिर्फ मेनिफेस्टो को स्टूडेंट्स से शेयर करना पड़ता है।अहम भूमिका अदा करेगा फेसबुकलखनऊ यूनिवर्सिटी और डिग्री कॉलेजों के चुनाव में सोशल नेटवर्किंग साइट बहुत ही अहम रोल निभाने की तैयारी में है। लखनऊ यूनिवर्सिटी से मान सिंह, रूद्रेश प्रताप सिंह, अमित वर्मा, रोहित सिंह, शहाबुद्दीन ने अपनी फेसबुक पर आइडी बना रखी है जिसके जरिए वह स्टूडेंट्स से वोट मांग रहे हैं।यही नहीं वह अपने दोस्तों से ज्यादा से ज्यादा प्रोफाइल को अपने सर्किल में शेयर करने की रिक्वेस्ट कर रहे है। छात्रनेता मान सिंह ने बताया कि फेसबुक अहम रोल अदा करने वाला है लेकिन इसके साथ साथ फील्ड में जाकर भी मेहनत जरुरी है क्योंकि अगर आप स्टूडेंट्स से मिलेंगे नहीं और उनको अपना मेनफेस्टो नहीं बताएंगे तो वह आप को वोट नहीं करेंगे।इनको फर्क नहीं पड़ता

स्टूडेंट्स यूनियन का इलेक्शन लड़ रहे कुछ स्टूडेंट्स तो लिंगदोह समिति के नियमों से चुनाव लडऩे की तैयारी में है लेकिन बहुत से ऐसे भी छात्रनेता हैं जिन्होंने शहर में अपना दबदबा दिखाने के लिए किसी नियम या कानून की परवाह नहीं की है। इनके पोस्टर पूरे शहर में लगे देखे जा सकते हैं। इसे देखने बाद लगाता है कि किसी कॉलेज का नहीं बल्कि विधायक का इलेक्शन लड़ रहे है।शिया पीजी कॉलेज के गेट के सामने छात्रनेताओं के बड़े बड़े फलेक्स लग गए हैं। यही नहीं शिया पीजी कॉलेज से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मतीन खान ने तो पूरे शहर में अपने पोस्टर चिपका दिए हैं।

Posted By: Inextlive