सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो राजधानी दून में दो सरकारी विभागों के होटल नजर आएंगे। जिनसे देश-दुनिया के दून पहुंचने वाले टूरिस्ट को लाभ मिलेगा। बल्कि सरकार को राजस्व भी प्राप्त होगा। ये होटल एमडीडीए मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और उत्तराखंड टूरिज्म डेवलेपमेंट बोर्ड की ओर से बनाए जा रहे हैं। फिलहाल दोनों विभाग इन होटलों को पीपीपी मोड पर संचालित करने की बात कर रहे हैं।

देहरादून (ब्यूरो) मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण पहली बार होटल के निर्माण में कदम बढ़ा रहा है। दरअसल, प्राधिकरण के पास दून में ओल्ड मसूरी रोड पर खुद की जमीन है। हर साल लगातार बढ़ रही पयर्टकों की संख्या को देखते हुए पहली बार एमडीडीए प्रशासन ने निर्णय लिया है कि होटल तैयार किया जाए। जिससे दून पहुंचने वाले पर्यटकों को न केवल उचित दामों पर इसका लाभ मिलेगा। बल्कि, इसकी इनकम से दून शहर में ब्यूटिफिकेशन के कामों को भी रफ्तार मिलेगी। बताया गया है कि देहरादून मसूरी विकास प्राधिकरण इस होटल को पीपीपी मोड पर संचालित करने की तैयारी कर रहा है।

100 से ज्यादा होंगे रूम
एमडीडीए के वीसी बंशीधर तिवारी के मुताबिक शुरुआती तौर पर एमडीडीए जिस होटल के निर्माण की बात कर रहा है। उसका निर्माण करीब 600 स्क्वायर मीटर में होगा। जिसमें करीब सौ से ज्यादा कमरे बनकर तैयार होंगे। होटल तैयार होने के बाद किसी होटल ग्रुप को संचालन के लिए ट्रांसफर कर दिया जाएगा। अब इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

::एमडीडीए के होटल पर एक नजर::
-करीब 100 कमरे होंगे मौजूद
-दून पहुंचने वाले टूरिस्ट को उचित दाम पर मिलेंगे कमरे।
-पहाड़ी शैली की तर्ज पर तैयार होगा होटल
-होटल में पहाड़ी व्यंजन भी परोसे जाएंगे।
-लिफ्ट से लेकर पार्किंग की होगी व्यवस्था।
-पहली बार एमडीडीए होटल बनाकर करेगा तैयार।

सिटी का होगा ब्यूटीफिकेशन
दरअसल, शहर के ब्यूटिफिकेशन के कार्य सबसे ज्यादा एमडीडीए के ही जिम्मे होते हैं। जाहिर है कि प्राधिकरण अपने आय के स्रोत बढ़ाने के लिए अब होटल संचालित करने का भी मन बना चुका है। एमडीडीए अधिकारियों का कहना है कि इस इनकम से शहर के सौंदर्यीकरण को और अधिक बल मिलेगा।

टूरिज्म का पटेलनगर में बन रहा होटल
एमडीडीए की तर्ज पर उत्तराखंड टूरिज्म डिपार्टमेंट ने भी पटेलनगर स्थित पुराने लोकायुक्त कार्यालय में बिजनेस होटल निर्माण शुरू कर दिया है। ये होटल करीब तीन साल में बनकर तैयार हो जाएगा। पर्यटन विभाग भी इसका संचालन पीपीपी मोड पर करने की बात कह रहा है।

3 साल में होगा तैयार
टूरिज्म डिपार्टमेंट के एडी योगेंद्र गंगवार के अनुसार पटेलनगर स्थित पुराने लोकायुक्त कार्यालय की जमीन पर्यटन विभाग की है। अब लोकायुक्त कार्यालय खाली हो चुका है। ऐसे में इस स्थान पर पर्यटन विभाग ने बिजनेस होटल बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। टेंडर फ्लोट होने के साथ ही निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया गया है। विभाग का दावा है कि अगले तीन सालों में होटल बनकर तैयार हो जाएगा। जिसका लाभ दून पहुंचने वाले पर्यटकों के साथ ही दूनवासियों को भी मिलेगा।

::पर्यटन विभाग के होटल पर एक नजर::
-बिजनेस लेवल होटल बनेगा
-पीपीपी मोड पर संचालित होगा।
-होटल ग्रुप कंपनी को निर्माण का जिम्मा
-लीज पर दिया गया होटल
-होटल की कमरों की संख्या 80 तक
-सरकार को हर साल करीब 70 लाख की आमदनी

dehradun@inext.co.in

Posted By: Inextlive