फिल्म मकड़ी के लिए बेस्ट चाइल्ड एक्ट्रे़स का नेशनल अवॉर्ड पाने वाली एक्ट्रेस श्वेता प्रसाद को प्रॉस्टिट्यूशन के लिए हैदराबाद पुलिस ने एक होटल में रेड हैंडेड अरेस्ट किया.

फिल्म लवर्स के लिए ये न्यूज काफी शॉकिंग है कि एज चाइल्ड एक्ट्रेस टॉप पर रह चुकी श्वेता प्रसाद, जो अब तेलगु फिल्मों में काम कर रही हैं, को पुलिस ने हैदराबाद के फेमस होटल में प्रॉस्टिट्यूशन के चार्ज में अरेस्ट कर लिया है.  श्वेता फिल्म 'मकड़ी' और 'इकबाल' जैसी फिल्मों में एज चाइल्ड एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग से व्यूअर्स और क्रिटिक्स को इंप्रेस कर चुकी हैं. 23 साल की श्वेता फिलहाल तेलुगु फिल्मों से जुड़ी हुई हैं. हैदराबाद में उन्हें टास्क फोर्स पुलिस ने एक रेड के दौरान वह ओस्ट किया ये सेकेंड टाइम है जब वह प्रॉस्टिट्यूशन के केस में अरेस्ट की गयी हैं. फिल्हाल खबर है कि कोर्ट ने उन्हें  रिहैबिलिटेशन सेंटर भेज दिया है.
रिस्पांसिबिलटी और पैसे की कमी ने इस काम में फंसाया
र्सोसेज के अकॉर्डिंग श्वेता का कहना है कि उनके ऊपर अपनी फेमिली की रिस्पांसिबिलटी थी और पैसे कमाने का कोई दूसरा जरिया नहीं मिल रहा था लिहाजा वो प्रॉस्टिट्यूशन के रैकेट के साथ जुड़ गयीं. हालाकि वो मानती हैं कि उन्हें इस मुकाम तक लाने के लिए उनके करियर में लिए गए रांग डिसीजन्स ही थे. वो ये भी कहती हें कि ऐसी सिचुएशन में फ्लैश ट्रेड को एज ऑप्शन सलेक्ट करने वाली वो अकेली एक्ट्रेस नहीं हैं, उनके जैसी कई और हैं.

आखिरी बार 2006 में फिल्म 'डरना जरूरी है' में नजर आने वाली श्वेता ने 'कहानी घर घर की' और 'करिश्मा का करिश्मा' जैसे कई टीवी सीरियल्स में भी काम किया. इसके साथ उन्होंने बंगाली और मलयालम फिल्मों में भी कुछ रोल्स किए. फाइनली वो लेलगु फिल्मों के साथ जुड़ कर हैदराबाद चली आयीं पर लगता है यहां भी उन्हें सफीशिएंट काम नहीं मिला.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth