माइक्रोसॉफ्ट के नये ओएस Windows 10 को लेकर अभी तक हमने काफी रह्यूमर्स सुने हैं. हालांकि कंपनी ने अपने इस ओएस को तो लॉन्‍च कर ही दिया. लेकिन अब इसके नये ब्राउजर को लेकर काफी खबरें आने लगी हैं.


Internet Explorer को करेगा रिप्लेसएक रिपोर्ट के मुताबिक, माइक्रोसॉफ्ट अपने नये ओएस Windows 10 के लिये एक नया ब्राउजर तैयार कर रहा है, जोकि पुराने ब्राउजर Internet Explorer को रिप्लेस करेगा. इस नये ब्राउजर का नाम 'Spartan' रखा गया है. हालांकि यह काफी हैरान करने वाली भी बात है कि माइक्रोसॉफ्ट अपने पुराने ब्राउजर को रिप्लेस क्यों कर रहा है. वहीं रिपोर्ट का यह भी कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट इस नये ब्राउजर को इसलिये ला रहा है, क्योंकि यह काफी हद तक क्रोम और फॉयरफॉक्स जैसा ही है.जनवरी में आने की संभावना माइक्रोसॉफ्ट अपने इस नये ब्राउजर को अगले साल जनवरी तक मार्केट में लाने की तैयारी कर रहा है. हालांकि इस ब्राउजर का नाम अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सोर्सेज का कहना है कि यह 'Spartan' नाम एक कोडनेम है, इसके रियल नेम की जानकारी अभी किसी को नहीं है.


सभी डिवाइसों में करेगा रन

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नये विंडोज 10 को अक्टूबर में रिवील कर दिया था. कंपनी ने सेंट फ्रांसिस्को में एक इवेंट के दौरान इस लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम का प्रिव्यू लॉन्च किया था. आपको बता दें कि विंडोज 10 को मोबाइल, पीसी और टैबलेट के इंटरफेस को ध्यान में रखते हुये बनाया गया है. कंपनी का यह नया यूजर इंटरफेस आप आसानी से एसेस कर सकते हैं.   Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari