कर्नाटक के लिंगायत समुदाय की धर्मगुरू ने भी आखिर रेप के लिए लड़कियों को ही जिम्‍मेदार ठहरा दिया है. महिला धर्मगुरू ने कहा कि महिलाओं के चुस्‍त कपड़े रेप के लिए उकसाते हैं.


जींस कराती है रेपमहिलाओं पर यौन उत्पीड़न के लिए महिलाओं के कपड़ों को पहले भी दोषी ठहराया जा चुका है. लेकिन इस बार एक महिला धर्मगुरु ने कहा कि महिलाओं द्वारा चुस्त कपड़े पहनने की वजह से रेप जैसी घटनाएं जन्म लेती है. कर्नाटक के लिंगायत समुदाय की धर्मगुरू माथ महादेवी ने कहा भड़काऊ कपड़ों को रेप की बड़ी वजह बताया है. इसके साथ ही महादेवी ने सरकार से प्रॉस्टीट्यूशन को लीगल बनाने की अपील की है. भड़काऊ कपड़े बढ़ाएंगी रेपमाथ महादेवी ने कहा कि लड़कियां जितना अधिक भड़कीले कपड़े पहनेंगी रेप के मामलों में उतनी ही तेज वृद्धि होगी. उन्होंने कहा कि गर्ल्स को वेस्टर्न कपड़े त्याग देना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लड़कियों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे उनके कल्चर का बोध हो. महिलाएं कर रही कानूनों का दुरुपयोग
माथ महादेवी रेप के लिए लड़कियों के पहनावे को दोषी ठहराने पर भी नही रुकी. इसके बाद उन्होनें कहा कि लड़कियां आजकल उनकी सुरक्षा के लिए बने कानूनों का गलत इस्तेमाल कर रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की कि प्रॉस्टीट्यूशन को लीगल करार दिया जाए. इसके साथ ही उन्होंने मांग उठाई कि उनके सुझावों पर गौर करने के लिए एक कमेटी तैयार की जाए.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra