26/11 मुंबई हमलों के आरोपी खूंखार आतंकी जकी-उर-रहमान लखवी को आज एक बार फिर हिरासत में लिया गया है. कल इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उसके रिहा होने का रास्ता साफ कर दिया था जिससे आज उसकी रिहाई के आसार थे लेकिन इस मामले में भारत का विरोध देखते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने लखवी के खिलाफ अब नया मामला दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक लखवी को 6 साल पुराने अपहरण के केस में हिरासत में लिया गया.


आज ही कोर्ट में पेश होगा लखवी


कल लखवी के हिरासत से संबंधित इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सरकारी आदेश को रद्द कर दिया था. जिसके बाद लखवी के रिहा होने के रास्ते पूरी तरह से साफ हो गए थे और उसकी रिहाई के पूरे आसार आ रहे थे. इस्लामाबाद हाईकोर्ट के इस आदेश पर भारत ने सख्त ऐतराज जताया था. भारत ने सोमवार को पाकिस्तान उच्चायुक्त को भी तलब किया था और इस फैसले पर विरोध दर्ज कराया था. भारत के विरोध को देखते हुए इस्लामाबाद पुलिस ने रिहाई से पहले उसे एक अपहरण के केस में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लखवी को आज ही कोर्ट में भी पेश करेगी. सूत्रों की माने तो लखवी के रिहाई के फैसले पर भारत के अलावा दूसरे देश भी विरोध कर रहे थे. ऐसे में अपने ऊपर कई देशों का दबाव देखते हुए पाकिस्तान ने वापस लखवी को हिरासत में आज फिर लिया है.तब भी भारत ने किया था विरोध

गौरतलब है कि इस्लामाबाद स्थित आतंकवाद विरोधी अदालत ने बीते 18 दिसंबर को मुंबई हमले के मामले में सबूत के अभाव का हवाला देते हुए लखवी को जमानत दे दी थी. उस समय भी भारत में संसद सत्र में हंगामा हुआ था और पीएम मोदी को इस मुद्दे पर बयान देना पड़ा था. नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने दिये बयान में पाक के इस कदम को मानवता के खिलाफ करार दिया था और पाक  सरकार से कड़े शब्दों में आपत्ति जतायी थी. जिसके बाद पाक ने एमपीओ के तहत लखवी को तीन महीने के लिए हिरासत में लिया था.  मुंबई में 26 नवंबर 2008 को किये गये हमले में 166 लोग मारे गये थे. इस मामले में लखवी सहित अब्दुल वाजिद, मजहर इकबाल, हम्माद अमीन सादिक, शहीद जमील रियाज, जमील अहमद और यूनुस अंजुम को अभियुक्त बनाया गया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh