दिया last touch

सिटी में क्रिसमस सेलीब्रेशन के लिए महीने भर से चल रही तैयारियां ट्यूजडे को आखिरी फेज में दिखीं। सभी ने अपनी-अपनी प्रिपरेशन का लास्ट टच दिया। खाने पीने के इंतजाम से लेकर डेकोरेशन में कोई कमी ना रह जाए, सबने इस बात का ख्याल रखा। लोगों ने अपने क्रिसमस ट्री की डेकोरेशन में कुछ नए एड ऑन किया। वहीं फैमिलीज ने अपने घरों में प्रभु यीशु के जन्म की झांकी भी सजाई।

Schools में जमकर मस्ती

क्रिसमस से एक दिन पहले सिटी के स्कूल्स में भी क्रिसमस की धूम मची। आल्मा मातेर स्कूल में ट्यूजडे को क्रिसमस के मौके पर क्रिसमस कार्निवाल ऑर्गनाइज किया गया। प्रोग्राम की शुरुआत प्रिंसिपल पूनम ने की। इस मौके पर राजीव ढींगरा भी मौजूद रहे। वहीं एडूटास एकेडमी में चर्च के फादर ने कैरल्स गाकर प्रभु यीशु को याद किया। सेंटा क्लॉस ने जिंगल बैल्स पर डांस करके बच्चों को खूब इंटरटेन किया। सेंटा ने बच्चों को गिफ्ट भी बांटे। इस दौरान स्कूल के चेयरमैन मनोज मसीह, प्रेसीडेंट सीमा बर्थवाल मौजूद रहीं। इसके अलावा चिल्ड्रन बीनस्टॉक पŽिलक स्कूल ने भी धूमधाम से क्रिसमस डे को सेलीब्रेट किया गया। प्रिंसिपल डौली बख्शी ने बच्चों व उनके पेरेंट्स को शुभकामनाएं दी। वहीं Žलू एंजिल स्मार्ट नर्सरी प्राइमरी स्कूल में भी क्रिसमस डे मनाया गया।

आज होगी prayer

वेडनसडे को सिटी के डिफरेंट चर्चेज में सुबह दस बजे स्पेशल प्रेयर होगी। इसमें क्रिश्चियन फैमिलीज डिफरेंट चर्चेज में एक साथ एक ही समय प्रभु यीशू की विशेष आराधना करेंगें।

Carols से गूंजे church

क्रिसमस ईव पर सिटी के चर्चेज क्रिसमस कैरल्स से गूंज उठे। इंटर डिपेंडेंट वैप्टिस्ट चर्च, इंग्लिश मैथोडिस्ट चर्च, सीएनआई चर्च, फ्री विल बैप्टिस्ट चर्च, मुक्ति फौज चर्च, एबीसी चर्च सहित अन्य चर्चेज में बाइबिल के सांग्स गाए गए। बच्चों की कैरल सिंगिंग के जरिए सभी ने प्रभु यीशु को याद किया। वहीं बिशप कोनराड स्थित सेंट अल्फांसो कैथोलिक चर्च में मिस्सा के जरिए प्रभु यीशू के प्रसंगों को सुनाया गया। इसके बाद मिडनाइट में प्रभु यीशु के बर्थ सेलीब्रेशन में स्पेशल केक काटा गया और सभी लोगों में डिस्ट्रीŽयूट हुआ। सबने एक दूसरे को मेरी क्रिसमस विश किया। इस दौरान केक और कॉफी डिस्ट्रीŽयूट किया गया। वहीं सेंटाक्लॉज ने बच्चों संग बड़ों को चॉकलेट्स बांटी।