-यूआईसी द्वारा स्टूडेंट्स को ज्ञान का प्रदर्शन करने उसे निखारने के लिए दिया गया अवसर

-देश के नामचीन कॉलेजों के स्टूडेंट ने किया पार्टिसिपेट

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज में स्टूडेंट की नॉलेज बढ़ाने के लिए ऑनलाइन क्वेश्चन आंसर कॉम्पटीशन आर्गनाइज किया गया। इसमें देश के नामचीन कॉलेजों के स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया। कॉम्प्टीशन दो स्टेप में आर्गनाइज किया गया। पहला 31 अगस्त और दूसरा 6 सितंबर को हुआ।

इन कॉलेजों के स्टूडेंट ने किया पार्टिसिपेट

गलगोटिया यूनिवर्सिटी नोएडा, बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी वाराणसी, आईईटी लखनऊ, नेशनल पीजी कॉलेज, नोएडा इंस्टीटयूट ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज के स्टूडेंट ने पार्टिसिपेट किया। वहीं, एमएमएमयूटी के एमसीए और बीसीए के स्टूडेंट ने पार्टिि1सपेट किया।

रितेश बने विजेता

एमएमएमयूटी श्रेणी के इस इवेंट के विजेता रितेश शर्मा और शौर्य त्रिपाठी थे। अन्य कॉलेज श्रेणी से विजेता बीएचयू से आयुषी लीला आईईटी लखनऊ से प्रोमोद कुमार मिश्रा थे। यह एक ऑनलाइन कोडिंग हॅकथॉन था, जिसमें कई प्रतिभागियों को अपने कोडिंग कौशल का परीक्षण दिया। पहले दौर के इवेंट में 200 ने पार्टिसिपेट किया था। इसमें कोडिंग लैंग्वेज सीए प्लस प्लस च्वाइस प्रकार क्वेश्चन पूछे गए थे। दूसरे दौर में 5 क्वेश्चन थे और परीक्षा कुल 500 मॉ‌र्क्स की थी।