- शहर के विभिन्न पार्को में मिलेगी ओपन जिम की सुविधा

LUCKNOW कमिश्नर रंजन कुमार की अध्यक्षता में लालबाग स्थित स्मार्ट सिटी कार्यालय में हुई स्मार्ट सिटी की 13वीं बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में फुट ओवरब्रिज बनाए जाएंगे। वहीं प्रमुख पार्को में ओपन जिम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

नई योजनाएं जल्द शुरू हाें

कमिश्नर ने परियोजनाओं की समीक्षा की और नवीन परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। यह निर्णय भी लिया गया कि पूर्व से निर्मित फुटओवर ब्रिज पर लखनऊ स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के विज्ञापन कराए जाएंगे।

कौशल विकास भवन बनेगा

लखनऊ में आने वाले प्रवासी युवाओं के लिए कौशल विकास को शुरू करने व कौशल विकास भवन निर्माण के लिए डीपीआर बनाए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्णय लिया गया कि लखनऊ स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा नगर निगम के सहयोग से सरोजनीनगर के औद्योगिक क्षेत्र के समीप नगर निगम सीमा क्षेत्र की भूमि पर सोलर फॉर्म बनाया जाएगा।

ये रहे मौजूद

बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक नीरा रावत, पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर, डीएम अभिषेक प्रकाश, नगर आयुक्त अजय द्विवेदी, एलडीए सचिव पवन गंगवार, अपर जिलाधिकारी ट्रांस गोमती विश्व भूषण मिश्रा समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

बाक्स

यह भी निर्णय लिए गए

- 100 स्थानों पर हेल्थ एटीएम और कियॉस्क की स्थापना

- एलईडी डिस्प्ले बोर्ड एवं एसटीपी निर्माण कराए जाने का निर्देश