लखनऊ (ब्यूरो)। लखनऊ यूनिवर्सिटी के इकोनॉमिक्स डिपार्टमेंट में नए प्रवेशित शोध छात्रों के छह माह के कोर्स वर्क की शुरुआत हुई। नए प्रवेशित कोर्स वर्क के शोधकर्ताओं के लिए विभागाध्यक्ष प्रो। एमके अग्रवाल ने विभाग की विशिष्टताओं को बताते हुए सभी विद्यार्थियों का परिचय और उनकी रुचि के क्षेत्रों की जानकारी ली। प्रो। अग्रवाल ने कहा कि वैश्विक परिवेश में आर्थिक गतिविधियां बहुत तेजी से बदल रही हैं, इसके कई सकारात्मक पहलू हैं। आर्थिक बदलावों ने उद्यमियों के लिए नई और रचनात्मक मौके दिए हैं। इस दौरान अर्थशास्त्र विभाग के प्रो। अशोक कुमार कैथल, प्रो। विनोद सिंह, प्रो। रोली मिश्र ने संबोधित किया जिसमें विभाग के सभी शिक्षक एवं नवप्रवेशित शोध छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

29 मई से लगेंगी पीएचडी प्रोग्राम की क्लासेज

लखनऊ यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ एंशियंट इंडियन हिस्ट्री एंड आर्कियोलॉजी डिपार्टमेंट में पीएचडी प्रोग्राम की क्लासेज 29 मई से चलेंगी। जिन स्टूडेंट्स का पीएचडी में दाखिला हुआ है, वे विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

पीयूष भार्गव बने एलयूसीओडीई के डायरेक्टर

एलयू में गुरुवार को तीन प्रोफेसरों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रो। पीयूष भार्गव एआईएच विभाग को लखनऊ यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर ऑनलाइन एंड डिस्टेंस एजुकेशन का डायरेक्टर बनाया गया। वहीं प्रो। आंचल श्रीवास्तव को एलयूसीओडीई का डिप्टी डायरेक्टर और डॉ। अपर्णा गोड़बोले को असिस्टेंट डायरेक्टर की जिम्मेदारी मिली है। ये सभी तीन वर्ष की अवधि तक अपनी जिम्म्ेादारियों का निर्वहन करेंगे।

एलयू के 23 स्टूडेंट्स का हुआ कैंपस प्लेसमेंट

लखनऊ यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट की प्लेसमेंट ड्राइव में 23 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हुआ है। एलयू के कुलपति ने सभी स्टूडेंट्स को बधाई दी। प्लेसमेंट पाने वाले स्टूडेंट्स में बीटेक के 22 स्टूडेंट्स और एमसीए का एक छात्र है, जिसका चयन एकैडमोर कंपनी में हुआ है।