कानपुर। Ayodhya Case Verdict 2019 Live Updates अयोध्या में राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को अपना फैसला सुनाया। कोर्ट ने विवादित भूमि पर रामलला का दावा बरकरार रखा है। साथ ही सुन्नी वक्फ बोर्ड को अलग से 5 एकड़ की वैकल्पिक जमीन देने का आदेश दिया।


इस ऐतिहासिक फैसले के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन आने लगे हैं। भारतीय महिला पहलवान गीता फोगाट ने भी सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले नर खुशी जाहिर की है। गीता ने टि्वटर पर लिखा, 'रघुपति राघव राजा राम, 'ह' से हिन्दू, 'म' से मुसलमान और हम से सारा हिन्दुस्तान जय श्री राम।' बता दें गीता की बहन बबिता फोगाट ने हाल ही में हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ी थी मगर उन्हें हार मिली।


पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने भी अयोध्या फैसले पर सोशल मीडिया पर खुशी व्यक्त की। अामतौर पर शायराना अंदाज में ट्वीट करने वाले वीरू ने इस गंभीर मुद्दे को लेकर बस एक लाइन लिखी। वीरू लिखते हैं, 'श्री राम, जय राम, जय जय राम।'

 

 

National News inextlive from India News Desk