नई दिल्ली (एएनआई)। Union Budget 2020 Speech live updates देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को बजट पेश किया है। उनका बजट भाषण आज पूर्वाह्न लगभग 11 बजे शुरू हुआ। आम ताैर पर बजट प्रस्तुति की अवधि 90 से 120 मिनट तक होती है। निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का बजट पेश किया। निर्मला सीतारमण स्वतंत्र भारत के इतिहास में ऐसा करने वाली इंदिरा गांधी के बाद दूसरी महिला वित्त मंत्री बनीं। वित्त मंत्री ने शुक्रवार को संसद में 2019-20 के लिए बजट पूर्व आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया, जिसमें अर्थव्यवस्था की स्थिति का अनुमान लगाया गया और चुनौतियों को रेखांकित किया गया। सर्वेक्षण मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यन द्वारा जारी किया गया था।
यहां देखें बजट लाइव...
इनकम टैक्स स्लैब की दरें
Income Tax Slab 2020 : इनकम टैक्स स्लैब (60 साल से कम उम्र वालों के लिए)
2,50,000 रुपये तक 0%
2,50,001 से 5,00,000 रुपये तक 5%
5,00,001 से 7,50,000 रुपये तक 10%
7,50,001 से 10,00,000 रुपये तक 15%
10,00,001 से 12,50,000 रुपये तक 20%
12,50,001 से 15,00,000 रुपये तक 25%
15,00,000 रुपये से ऊपर 30%
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा टैक्सपेयर चार्टर बनाया जाएगा।



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: जूते-चप्पलों पर कस्टम ड्यूटी बढ़ेगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: सरकार को पैन आवंटन की प्रक्रिया को और आसान बनाने की जरूरत है। आधार के आधार पर पैन के तत्काल आवंटन की स्कीम लागू होगी।


बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव किया है। इसके साथ ही 15 लाख रुपये से ज्यादा सलाना कमाने वालों को 30 फीसदी टैक्स भरना होगा। यहां पढ़ें Income Tax Slab 2020 इनकम टैक्स स्लैब में बड़ा बदलाव, पांच लाख रुपये तक की इनकम टैक्स फ्री
सोलर पंप लगाने के लिए पैसे देगी सरकार

इस साल किसानों को काफी फायदा होने वाला है क्योंकि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस आम बजट में उनके लिए कई बड़ी घोषणा की है। अपने बजट भाषण में उन्होंने कहा, 'हमने प्रधानमंत्री फैसल बिमा योजना के तहत 6।11 करोड़ किसानों का बीमा किया है। यहां पढ़ें Agriculture budget 2020 Live update: 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने के लिए पैसे देगी सरकार
निर्मला सीतारमण: 5 से 7.5 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को अब 10% टैक्स देना होगा। 7.5 से 10 लाख रुपये की आय वालाें को अब 15% और 10 से 12.5 लाख रुपये की आय वाले लोगों को 20% टैक्स देना होगा। वहीं नए स्लैब के तहत 12.5 लाख रुपये से 15 लाख रुपये तक की आय वालों को 25% और 15 लाख रुपये से ऊपर की आय के लिए 30% टैक्स देना होगा।



निर्मला सीतारमण: हम एक व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था लाने का प्रस्ताव रखते हैं, जहां आयकर दरों को कम किया जाएगा। इसलिए अब, 5 से 7.5 लाख रुपये की आय वाले व्यक्ति को वर्तमान 20% के मुकाबले 10% टैक्स देना होगा।


इस बजट से आम आदमी को कितना फायदा मिलेगा
वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि यह बजट लोगों की आय बढ़ाने और उनकी खरीदारी की ताकत बढ़ाने वाला है। साथ ही उन्होंने बजट को लोगों की आशाएं पूरा करने वाला भी बताया। यहां पढ़ें, Budget 2020 Key Highlights : एक नजर में समझें आम आदमी को बजट से क्या-क्या मिला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: उद्योग, वाणिज्य विकास के लिए 27,300 करोड़ रुपये आवंटित।


प्रधानमंत्री कृषि ऊर्जा सुरक्षा उत्थान महाभियान(पीएम कुसुम) योजना के तहत 20 लाख किसानों को सोलर पंप लगाने में मदद की जाएगी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: हमने उपलब्ध रुझानों पर वर्ष 2020-21 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की मामूली 10% वृद्धि का अनुमान लगाया है।


एमएसएमई को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए आसान लाेन उपलब्ध कराने के लिए गैर-बैंकिग वित्तीय कंपनी कानून में जरूरी संशोधन किया जाएगा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: बैंकों में 5 लाख तक जमा पूरी तरह से सुरक्षित

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: सरकार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नए केंद्रों का समर्थन करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है; जम्मू-कश्मीर के लिए 2020-21 के लिए 30,757 करोड़ रुपये और लद्दाख के लिए 5,958 करोड़ रुपये का आवंटन



तेजस जैसी कई ट्रेनें होंगी लॉन्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में आज मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट पेश कर रही हैं। इसी बीच, उन्होंने रेल बजट भी पेश किया है। वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा, 'रेलवे स्टेशनों पर 550 वाई-फाई सुविधाएं शुरू की गई हैं। यहां पढ़ें, Railway Budget 2020 live Update: बजट भाषण में वित्त मंत्री बोलीं, तेजस जैसी कई ट्रेनें होंगी लॉन्च
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: भारतीय संस्कृति संस्थान और संस्कृति को संस्कृति मंत्रालय के तहत स्थापित किया जाएगा।



निर्मला सीतारमण: 2020-21 में अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 85,000 करोड़ रुपये, अनुसूचित जनजाति के लिए 53,700 करोड़ रुपये दिए गए हैं।


निर्मला सीतारमण: मैंने वर्ष 2020-21 में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2500 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव किया है


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 5 पुरातात्विक स्थलों को प्रतिष्ठित स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा। राखीगढ़ी, हस्तिनापुर, शिवसागर, धोलावीरा और चेनल्लूर डेवलप होंगे।



वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: वरिष्ठ नागरिक और ओबीसी के लिए 9500 करोड़ रुपये का आवंटन


जल जीवन मिशन के लिए 3.6 लाख करोड़ रुपये की मंजूरी: सीतारमण


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 6 लाख से अधिक आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मार्टफ़ोन से लैस किया गया है ताकि 20 करोड़ से अधिक परिवारों के पोषण की स्थिति अपलोड की जा सके


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: 'बेटी बचाओ, बेटी पढाओ' में जबरदस्त परिणाम मिले हैं, शिक्षा के सभी स्तरों पर लड़कियों का सकल नामांकन अनुपात अब लड़कों की तुलना में अधिक है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: देश में डेटा सेंटर पार्क बनाने के लिए निजी क्षेत्र को सक्षम बनाने के लिए जल्द ही एक नीति लाई जाएगी


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: मुंबई और अहमदाबाद के बीच हाई-स्पीड ट्रेन को सक्रिय रूप से आगे बढ़ाया जाएगा।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण: मैंने 2020-21 में बिजली और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को 22000 करोड़ रुपये प्रदान करने का प्रस्ताव किया है


निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 2023 तक पूरा हो जाएगा


मिडिल क्‍लास को क्या फायदा या नुकसान होने वाला
मोदी सरकार संसद में आज अपने दूसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही है। इस आम बजट पर पूरे देश की निगाहें टिकी हैं क्योंकि पिछले कुछ दिनों से देश की अर्थव्यवस्था में सुस्ती जैसे हालात दिख रहे हैं। यहां पढ़ें बजट में मिडिल क्लास को राहत या फिर आफत, देश में 100 में 7 वोटर देते हैं इंकम टैक्‍स
निर्मला सीतारमण: अस्पतालों को कवर करने के लिए वायबिलिटी गैप फंडिंग विंडो बनाई गई है, जिसमें आकांक्षात्मक जिलों को प्राथमिकता दी गई है, जिनके पास आयुष्मान भारत योजना के तहत अस्पताल शामिल नहीं हैं।


निर्मला सीतारमण: हमने 2020-21 में शिक्षा क्षेत्र के लिए 99300 करोड़ रुपये और कौशल विकास के लिए 3000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, नई शिक्षा नीति जल्द लाई जाएगी

निर्मला सीतारमण: हायर एजूकेशन को बढ़ावा दिया जाएगा।

निर्मला सीतारमण ने कहा कि 2025 तक देश से टीबी की बीमारी खत्म हो जाएगी।


निर्मला सीतारमण:
पंचायत स्तर पर किसानों के लिए कोल्ड स्टोरेज बनाएगी सरकार

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, ताकि किसानों को पानी की दिक्कत ना आए।

निर्मला सीतारमण ने कहा, वित्त मंत्री ने कहा जिन किसानों के पास बंजर जमीन है, उस पर उन्हें सौर बिजली इकाइयां लगाने और अधिशेष बिजली सौर ग्रिड को बेचने में मदद की जाएगी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाली योजनाओं के लिए रेल भी चलाई जाएगी।

निर्मला सीतारमण: कृषि, संबद्ध गतिविधियों, सिंचाई और ग्रामीण विकास के क्षेत्र के लिए, 2020-21 के लिए 2.83 लाख करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दोगुनी कर देगी।

बजट का भाषण पढ़ते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पढ़ी शायरी-
'हमारा वतन खिलते हुए शालीमार बाग जैसा, हमारा वतन डल झील में खिलते हुए कमल जैसा, नौजवानों के गर्म खून जैसा , मेरा वतन, तेरा वतन, हमारा वतन, दुनिया का सबसे प्यारा वतन'

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा, 'हमारी सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर आगे बढ़ रही है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं, भारत आज दुनिया में बढ़ती हुई अर्थव्यवस्थाओं की अगुवाई कर रहा है। बीते पांच सालों में मोदी सरकार की नीतियों की वजह से 284 बिलियन डॉलर की FDI आई, जिससे कारोबार बढ़ा।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बोलीं भारत ने गरीबी से 271 मिलियन लोगों का उत्थान किया। पीटीआई

इस बजट का उद्देश्य लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करना है। पीटीआई

निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान कहा, पिछले पांच वर्षों में हमने जो प्रयास किए हैं और हमारे युवाओं का उत्साह और ऊर्जा हमारे विकास की इग्निशन है।


निर्मला सीतारमण: मार्च 2019 में केंद्र सरकार का कर्ज घटकर 48.7% पर आ गया, मार्च 2014 में 52.2% पर था।


सीतारमण ने ऐलान किया कि अप्रैल 2020 में गुड्स एंड सर्विस टैक्स यानी जीएसटी का इजी वर्जन आएगा।

निर्मला सीतारमण ने कहा जीएसटी ऐतिहासिक रही। उन्होंने कहा कि हर तबके का विकास करना नरेंद्र मोदी सरकार का लक्ष्य है।

निर्मला सीतारमण का बजट भाषण: नए जोश के साथ, पीएम के नेतृत्व में, हम सभी विनम्रता और समर्पण के साथ भारत के लोगों को पेश करने के लिए खुद को प्रतिबद्ध करते हैं। लोगों ने हमारी आर्थिक नीति में विश्वास को दोहराया है।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा अर्थव्यवस्था के मूलभूत आधार की जरूरत है।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूरा बजट पेश कर रही हैं।

दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के परिवार सहित उनकी बेटी परकला वांगमयी संसद पहुंचीं।


दिल्ली: केंद्रीय बजट 2020-21 की प्रस्तुति से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे।


दिल्ली: केंद्रीय बजट 2020-21 की कांपियां संसद में लाई गई हैं।

आम बजट को लेकर सोशल मीडिया पर बाढ़
संसद में पेश हो रहे आम बजट को लेकर सोशल मीडिया पर बाढ़ सी आ गई। आम आदमी से लेकर सेलेब्रिटी तक हर कोई इस बजट 2020 को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का रहा। इस बजट को लेकर सभी की अपनी-अपनी उम्मीदें हैं। यहां पढ़ें Union Budget 2020 Social Media Reaction आज पेश हो रहा आम बजट सोशल मीडिया पर बना टाॅप ट्रेंडिंग
दिल्ली: केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा संसद पहुंचे

पाॅलिटिकल रिएक्शन आने शुरु हो गए
Budget 2020 Political Reaction वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज आम बजट पेश कर रही हैं। इस बार के बजट से आम जनता को काफी उम्मीदे हैं। टैक्स से लेकर सामान की बढ़ती और घटती कीमतों पर सभी टकटकी लगाए बैठे हैं। मगर बजट पेश होने से पहले पाॅलिटिकल रिएक्शन आने शुरु हो गए हैं। यहां पढ़ें Budget 2020 Political Reaction वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा - सबका ध्यान रखकर बनाया गया ये बजट
दिल्ली: बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी टीम राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से मिलने पहुंची

निर्मला सीतारमण 11 बजे पेश करेंगी बजट
Union Budget 2020: वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्‍तीय वर्ष 2020-21 का बजट पेश करने की तैयारी कर रही है। मोदी सरकार के इस बार के बजट को अर्थव्‍यवस्‍था को गति देने के लिहाज से बेहद चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। इस पर देश ही नहीं दुनिया भर की निगाहें टिकी हैं। यहां पढ़ें Union Budget 2020 Date, Time, When & Where to watch: आज दोपहर 11 बजे पेश होगा बजट, ऐसे देख सकते हैं लाइव
दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण-बहती-खाता के साथ केंद्रीय बजट 2020-21 की प्रस्तुति के लिए तैयार

सिर्फ दो महिलाओं को आज तक यह मौका मिल पाया
Union Budget 2020: मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश हो रहा है। आजाद भारत में बजट पेश करने का मौका चुनिंदा लोगों को ही मिला है। वर्तमान केंद्रीय वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण 48 साल बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनी थीं। यहां पढ़ें Union Budget 2020: निर्मला सीतारमण आज पेश करेंगी आम बजट, जानिए आजाद भारत में बजट पेश करने वाली पहली महिला कौन थी
दिल्ली: MoS Finance अनुराग ठाकुर वित्त मंत्रालय पहुंचे।

भारत का पहला बजट किसने और कब पेश किया
Union Budget of India 2020: Who created first Budget of India मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला आम बजट आज पेश हो रहा है। भारत का पहला बजट किसने और कब पेश किया यह जाना रोचक होगा। अविभाजित भारत का पहला बजट स्‍कॉटिश मूल के एक व्‍यक्ति ने बनाया था। यहां पढ़ें Union Budget 2020: आज पेश होगा आम बजट, जानिए किसने और कब बनाया था भारत का पहला बजट
दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त मंत्रालय पहुंचीं। वह आज अपना दूसरा बजट पेश करेंगी।