एप्पल के सस्ते स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे लोगों को आईफोन 5सी की कीमत से झटका जरूर लगा होगा. बहरहाल 5 सी की लांच के साथ ही उसके स्मार्टफोंस की ब्लैक एंड व्हाइट दुनिया जरूर रंगीन हो गई है.


आईफोन 5सी की लांच के बाद यह भी साफ हो गया है कि एप्पल अपना प्रीमियम टैग इतनी आसानी से नहीं हटाने जा रहा भले ही एंड्रॉयड और विंडोज फोन लगातार उसे चुनौती दे रहे हों. एप्पल का नया फोन पांच रंगों में एवेलेबल होगा सफेद, गुलाबी, पीला, नीला और हरा. 133 ग्राम वजन वाले इस फोन का डाइमेंशन है 124.4×59.2×8.97mm.चार इंच स्क्रीन साइज वाला यह फोन रेटीना डिस्प्ले के साथ आएगा. ए6 चिप से लैस इस फोन आठ मेगापिक्सेल का आईसाइट रियर कैमरा दिया हुआ है. साथ ही एलईडी फ्लैश, बैकसाइड इल्युमिनेशन सेंसर, फाइव एलीमेंट लेंस, पैनोरमा, आटोफोकस और 1080p वीडियो शूट करने की कैपेसिटी इसे और भी खास बनाती है.


नए आईफोन में सामने की ओर 1.2 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया हुआ है. इसकी बैटरी भी कहीं ज्यादा पॉवरफुल है. जो 3जी पर 10 घंटे के टॉकटाइम और 250 घंटे के स्टैंडबाय मोड के साथ आती है.  इतना ही नहीं कनेक्टिविटी के मामले में यह दुनिया के किसी भी स्मार्टफोन को मात दे सकता है. यह किसी और फोन के मुकाबले ज्यादा एलटीई बैंड सपोर्ट करता है. डुअल बैंड वाई फाई और ब्लूटूथ 4.0 को सपोर्ट करने वाली यह डिवाइस आईओएस 7 पर चलेगी.

अब बात आती है इसकी कीमत की. आईफोन 5सी की कीमत 549 डॉलर लगभग 35,320 रुपए और 649 डॉलर लगभग 41,750 रुपए है. एप्पल ने इस डिवाइस के लिए स्पेशल केस भी तैयार किया है जिसकी कीमत 29 डॉलर लगभग 1850 रुपए है. चुनिंदा देशों में एप्पल के नए आईफोन की बुकिंग 13 सितम्बर से शुरू होगी और इसके 20 सितम्बर से बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है. इंडिया में नए आईफोन की लांच और कीमत के बारे में एप्पल ने अभी कोई घोषणा नहीं की है.Hindi news from Gadgets News Desk, inextlive

Posted By: Surabhi Yadav