लोकसभा में समाजवादी पार्टी सांसद डिंपल यादव से जब यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों से जुड़ा सवाल पूछा गया तो वे थोड़ी असहज नजर आईं. इसके बाद सवाल का जवाब ना देते हुए कहा कि वे स्‍पीकर से अपनी बात कह रहीं थीं.


नहीं पता यूपी की अपराध दरप्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव आज लोकसभा में एक बहस में भाग लेते हुईं थोड़ी असहज नजर आईं. दरअसल डिंपल यादव ने जब मध्यप्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को लेकर एक आंकड़ा पेश किया तो एक महिला बीजेपी सांसद ने उल्टा प्रश्न पूछ लिया. बीजेपी सांसद ने श्रीमति यादव से कहा कि वे जरा यूपी में महिलाओं के खिलाफ अपराधों के बारे में भी बताएं. इस बात पर डिंपल यादव को थोड़ी परेशानी हुई. हालांकि डिंपल ने संभलते हूए कहा कि वे स्पीकर के सामने अपनी बात रख रहीं थीं. भाभी की मदद आगे आया देवर


डिंपल यादव को बीजेपी सांसद के पलटवार से असहज दिखाई देतीं डिंपल की मदद करने के लिए सपा सांसद धर्मेंद्र यादव ने कोशिश की. गौरतलब है कि धर्मेंद्र यादव यूपी चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव के भाई हैं और रिश्ते में डिंपल यादव के देवर लगते हैं. जब धर्मेंद्र डिंपल की मदद करने को खड़े हुए तो सभापति ने धर्मेंद्र यादव को बैठ जाने को कहा और वकील की जरूरत ना होने की बात कही. खुश हो गए नेताजी

इस घटना को देखते हुए बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा कि नेता जी मुलायम सिंह यादव खुश हो गए होंगे. इसके जवाब में डिंपल यादव ने कहा नेता जी यानी उनके श्वसुर तो वैसे भी खुश हैं और संसद में बोलने से भी खुश होंगे.Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra