सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट मे अपनी अलग पहचान बनाने वाली फेसबुक अपनी साइट में कुछ बदलाव करने जा रही है. हालांकि यह बदलाव नियमों को लेकर है जिसमें कुछ आपत्तिजनक कंटेंट को बैन किया गया है. तो आइए जानें किस कंटेंट पर लगी बैन की मुहर...

सावधान! सोच समझकर करें शेयर
कंपनी ने यूजर के स्टेटस को ध्यान में रखते हुए अपनी साइट पर कुछ कंटेंट्स पर रोक लगा दी है. इसमें न्यूडिटी और वॉयलेंट प्रमुख हैं. 1.39 बिलियन यूजर्स वाली फेसबुक ने बीते रविवार को कम्यूनिटी स्टैंडर्ड्स को अपडेट किया है. इसके तहत कंपनी ने हेट स्पीच, क्रिमिनल एक्टिविटी को प्राहिबिटेड किया है. गौरतलब है कि फेसबुक पर ऐसे कई आतंकी संगठन सक्रिय थे, जिनके लीडर स्पीच देकर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करते रहे. हालांकि फेसबुक पर इस तरह की एक्टिविटी को लेकर रोक लगी है. इस तरह का कोई कंटेंट अगर शेयर किया जाता है तो उसे अपराध की कैटेगरी में माना जाता है.


इन चीजों पर लगा बैन
फेसबुक ने कंटेंट बैन को लेकर क्लियर किया है कि, रिवेंज पोर्न और वॉयलेंस इमेज को पोस्ट नहीं कर सकते. वहीं वुमेन ब्रेस्टफीडिंग और न्यूड पेंटिंग पर अभी रोक नहीं है. आपको बताते चलें कि कुछ सोशल मीडिया जैसे फेसबुक और ट्विटर पर ब्लैकमेलिंग और हैरेसमेंट आसानी से हो जाती है. ऐसे में कंपनी इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए साइट पर आपत्तिजनक कंटेंट और इमेजेस को बैन किया है.


यूजर्स की सुविधा पर विशेष ध्यान
फेसबुक के चीफ एक्जीक्यूटिव मॉर्क जुकरबर्ग ने रविवार को एक पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'फेसबुक अपनी किसी तरह की पॉलिसी और स्टैंडर्ड को चेंज नहीं करेगा. बल्कि हमारा मकसद यूजर्स को अधिक सुरक्षित रखना है. ऐसे में लोगों को यह जानना होगा कि कौन सा कंटेंट बैन किया गया है. यूजर्स को इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई कंट्रोवर्सियल कंटेंट पोस्ट न किया जाए.' बता दें कि सोशल मीडिया फेसबुक का गलत तरीके से उपयोग किए जाने में इजाफा हुआ है. आईएस जैसे आतंकी संगठन भी अपना मैसेज फेसबुक के माध्यम से प्रचारित कर रहे हैं.
Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari