इंडियन टीम के सबसे सफल कैप्‍टन माने जाने वाले धोनी ने टेस्‍ट मैच को अलविदा कह दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न टेस्‍ट मैच ड्रा के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने रिटायरमेंट का फैसला लिया. हालांकि ऑस्‍ट्रेलिया के साथ चल रही सीरीज के आखिरी टेस्‍ट मैच में कोहली टीम की कमान संभालेंगे.

BCCI ने ट्वीट करके दी जानकारी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्वीट करके धोनी के रिटायरमेंट की पुष्टि की. इंडिया की तरफ से सबसे सफल कैप्टन रहे महेंद्र सिंह धोनी द्वारा अचानक सन्यास लेने से क्रिकेट जगत में हलचल सी मच गई है. इंडिया के साथ-साथ विदेशों में भी यह खबरें काफी चर्चा का विषय बन गई हैं. हालांकि कुछ लोगों का यह भी कहना है कि सीरीज के बीच में रिटायरमेंट ले लेना किसी बड़ी वजह की ओर संकेत करता है. आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिनों पहले ही धोनी ने ड्रेसिंग रूम में चल रही तालमेल की कमी को सार्वजनिक तौर पर स्वीकारा था. फिलहाल अब धोनी के इस तरह से अचानक सन्यास लेने से उनके फैंस सकते में आ गये हैं.

 

News Alert - MS Dhoni has chosen to retire from Test Cricket with immediate effect #MSD #Captain

— BCCI (@BCCI) December 30, 2014

खूब चला माही का जादू
इंडियन टीम में जबसे धोनी का नाम जुड़ा है, तभी से इंडिया ने पूरे विश्व में अपना डंका बजाया. माही मैजिक का अंदाजा इस तरह से लगाया जा सकता है कि इंडियन टीम क्रिकेट के प्रत्येक फॉर्मेट में नंबर वन बन गई थी. यह धोनी का ही करिश्मा था कि, एक समय भारतीय टीम टेस्ट क्रिकेट में नंबर वन टीम हो गई थी. इसके साथ-साथ टी-20 हो या फिर वनडे मैच, धोनी ने सभी मैचों में अपना जादू चलाया और टीम को वर्ल्डकप दिलाया. धोनी ने अपनी बैटिंग के साथ ही कैप्टन का पद संभालते ही नया इतिहास रच दिया था. वे इंडियन क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल कैप्टन कहे जाने लगे. फिलहाल धोनी के टेस्ट मैचों से सन्यास के बाद कोहली को कप्तानी की जिम्मेदारी दी गई है.
कैसा रहा टेस्ट करियर
हालांकि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा तो कह दिया है, लेकिन उन्होंने टेस्ट मैचों में भी कई कीर्तिमान अपने नाम किये हैं. धोनी ने अपने पुरे करियर के दौरान 90 टेस्ट मैच खेले हैं. हालांकि इनमें से उन्होंने 60 मैचों में कप्तानी भी की है. इन 90 टेस्ट मैचों में धोनी ने 144 पारियां खेलीं, जिनमें उन्होंने कुल 4876 रन बनाये हैं. अब अगर टेस्ट मैचों में उनके सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर की बात करें, तो 224 रन उनका बेस्ट है. इसके अलावा धोनी ने 6 सेंचुरी और 33 हॉफसेंचुरी बनाई हैं. वहीं विकेटकीपिंग करते हुये धोनी ने 256 कैच और 38 स्टम्प किये हैं. फिलहाल इंडिया में कुछ एक्सपर्ट ने धोनी के इस फैसले को सही ठहराया, तो वहीं कुछ इसे जल्दबाजी में लिया हुआ फैसला समझ रहे हैं.

Hindi News from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari