आप जब भी पैनासोनिक स्मार्टफोन के एडवर्टीजमेंट्स टीवी पर देखते हैं आपको लगता है यह कोई प्रीमियम फोन है. क्योंकि पैनासोनिक के एडवर्टीजमेंट्स में हमेशा एक फॉरेन टच होता है. लेकिन इन सबके बावजूद कंपनी अब इंडियन कस्टमर्स को काफी सीरियसली ले रही है. इसलिए इसने Panasonic Eluga U जोकि एक मिड रेंज स्मार्टफोन है लांच किया. लेकिन क्या इस फोन में कुछ नए और स्पेशल फीचर्स हैं जो आपको भाएंगे? जानने के लिए पढ़िए ये रिव्यू.


स्पेसीफिकेशंसइसकी कीमत 18,990 रुपये है. इस स्मार्टफोन में पांच इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले विद गोरिल्ला ग्लास है. 13 मेगापिक्सेल का रियर कैमरा एलईढी फ्लैश के साथ और दो मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है. इसके अलावा 1.2GH स्नैपड्रैगन क्वैडकोर प्रोसेसर है. इसके अलावा दो जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 32जीबी तक एक्सपैंड किया जा सकता है. इसकी 2500 mAh की बैट्री है जिसे रिमूव नहीं किया जा सकता. कनेक्टिविटी ऑप्शंस के लिए इसमें Wi-Fi, Wi-Fi Direct, Wi-Fi Hotspot, Bluetooth 4.0 और GPS/ A-GPS हैं. इसमें एंड्रॉइड किटकैट 4.4.2 ओएस है.एलेगेंट यूजर इंटरफेस
पैनासोनिक के मुताबिक Eluga  का मतलब है- एलेगेंट यूजर इंटरफेस गेटवे. पैनासोनिक का इंटरफेस में यूजर्स सभी इंस्टॉल्ड ऐप्स होमस्क्रीन से ही एक्सेस कर सकते हैं. ऐप्स को छोटे से सेमी-सर्कल ग्रिड के फॉर्म में अरेंज किया गया है. जिससे आप ऐप्स को लेफ्ट और राइट में स्वाइप कर सकते हैं. अगर आप अपने स्मार्टफोन में एक कंप्लीट एंड्रॉइड लुक चाहते हैं तो  Eluga U एक बुरा ऑप्शन नहीं होगा. लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन डिसअप्वाइंट करते हैं क्योंकि इस फोन में कुछ भी एक्साइटिंग और नया नहीं है. जियोमी Mi3 जैसे फोन बेटर स्पेसीफिकेशन के साथ कम प्राइस में मार्केट में अवेलेबल है. ऐसे में पैनासोनिक को यूजर्स को अट्रैक्ट करने के लिए कुछ नया करना चाहिए था.Powered by- TECH2

Posted By: Shweta Mishra