इंडियन पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 25 सितंबर को मेक इन इंडिया योजना को शुरू कर दिया है. पीएम मोदी ने इस योजना को अपने स्‍वतंत्रता दिवस भाषण पर अनाउंस किया था.


शुरू हो गई मेक इन इंडिया योजनापीएम मोदी और उनकी टीम ने पिछले कुछ दिनों की अथक मेहनत के बाद मेक इन इंडिया स्कीम को शुरु कर दिया है. दरअसल पीएम मोदी ने इस योजना को इंडिपेंडेंस डे पर अनाउंस किया था. इसके बाद पीएम मोदी की टीम ने इस योजना के क्रियान्वन पर काम करना शुरू कर दिया और लगभग 40 दिनों के अंदर योजना को लांच भी कर दिया है. दुनियाभर में हो रहा लांच


भारत सरकार इस योजना को एक साथ पूरी दुनिया में मौजूद भारतीय दूतावासों के माध्यम से लांच कर रही है. गौरतलब है कि इसके लिए सभी भारतीय दूतावास अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. इस माध्यम से मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट को भारतीय दूतावासों में लांच किया जा रहा है. पीएम मोदी के इस प्रोजेक्ट को सफल बनाने के लिए स्टेट गवर्नमेंट्स, बिजनेस ग्रुप्स और इंडियन एंबेसीज पुरजोर तरीके से लगे हुए हैं. विदेशी निवेशकों के लिए इंवेस्ट इंडिया

पीएम मोदी की टीम ने विदेशी निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए इंवेस्ट इंडिया नाम की वेबसाइट लांच की है. यह वेबसाइट विदेशी निवेशकों को इंडिया में निवेश करने के लिए जरूरी रेगुलेटरी परमीशन लेने में मदद ले सकते हैं. गौरतलब है कि इस वेबसाइट के थ्रू सरकार रेगुलेटरी प्रोसेस पर पैनी नजर रख पाएगी. इसके अलावा बिजनेस ग्रुप्स के सभी सवालों के जवाब देने के लिए इस वेबसाइट पर FAQ सेक्शन जोड़ा किया है. इसके अलावा वेबसाइट मेनेजमेंट टीम नए सवालों का जवाब देने के लिए 72 घंटों का समय ले सकते हैं. नई कंपनियों पर नजरसरकार ने इस योजना में निवेश की प्रक्रिया को आसान बनाने की कोशिश की है. इसमें उन कंपनियों पर ध्यान दिया जाएगा जो नई तकनीकों का प्रयोग कर रही हैं. इन कंपनियों को वैल्यू चैन में समाहित करने की कोशिश की जाएगी. इसके साथ ही सरकार ने 25 ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों की पहचान की है जिनमें इंडिया ग्लोबल लेवल पर लीड कर सकता है.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra