रूसी मीडिया में आ रही ख़बरों के मुताबिक वोल्गोग्राद शहर में एक ट्रॉलीबस पर हुए धमाके में कम से कम दस लोगों की मौत हो गई है और दस अन्य घायल हो गए है.


इससे पहले रविवार को वोल्गोग्राद में स्टेशन पर हुए एक आत्मघाती बम धमाके में 17 लोग मारे गए थे.रूस में रेलवे स्टेशनों और हवाई अड्डों पर सुरक्षा इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं.रूस के सोची शहर में जल्द ही शीतकालीन ओलंपिक खेल शुरू होने वाले हैं. रूसी सरकार को चिंता है कि चरमपंथी गुट खेलों से पहले हिंसक गतिविधियां बढ़ा रहे हैं.वोल्गोग्राद रूस की राजधानी मॉस्को से दक्षिण में लगभग 900 किलोमीटर और सोची शहर से उत्तर-पूर्व में 700 किलोमीटर दूर है.चरमपंथी घटनाताज़ा धमाका सोमवार सुबह शहर के ज़ेरज़िस्की इलाके में एक बाज़ार के नज़दीक हुआ.इलाक़े की नाकेबंदी कर दी गई है और पुलिस और आपात सेवाएं घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं.सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई तस्वीरों में जली हुई गाड़ियां और शव नज़र आ रहे हैं.
हालांकि किसी भी गुट ने धमाके की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन रूस की जांच समिति के एक प्रवक्ता ने कहा है कि इस घटना को चरमपंथी घटना के तौर पर देखा जा रहा है.इससे पहले रविवार को हुआ बम धमाका वोल्गोग्राद-1 स्टेशन पर स्थानीय समयानुसार लगभग 12 बज कर 45 मिनट पर हुआ था. चरमपंथ रोधी समिति ने इसके लिए एक आत्मघाती हमलावर महिला को जिम्मेदार बताया था.

Posted By: Subhesh Sharma