फिल्म हॉलिडे में अक्षय कुमार के साथ बाक्सिंग करने के बाद अब सोनाक्षी सिन्हा को रियल लाइफ में कबड्डी का खेल पसंद आ गया है और इसीलिए उन्होंने एक कबड्डी टीम ओन करली है.


सोनाक्षी सिन्हा ने वेडनेस डे को फाइनली अपनी कबड्डी टीम परचेज करली और अब वो वर्ल्ड कबड्डी लीग (WLK) से जुड़ गई हैं. उन्होंने ब्रिटेन के हेयरे ग्रुप के साथ 'युनाइटेड सिंघ्स' टीम को ओनर बनने का डिसीजन लिया है.लगता है सोनाक्षी को अक्षय कुमार और हनी सिंह काफी इंस्पायर करते हैं इसीलिए उन्होंने दोनों को फॉलो किया है क्योकि दोनों पहले ही डब्ल्यूकेएल से जुड़ चुके हैं. वैसे ये फर्स्ट टाइम है जब सोनाक्षी ने किसी र्स्पोटस इवेंट से जुड़ने या टीम ओन करने में इंट्रेस्ट शो किया. इससे पहले वो सिर्फ एक्टिंग के जरिए किसी र्स्पोट से जुड़ी दिखी थीं जब फिल्म 'हॉलिडे' में उन्होंने बाक्सर का करेक्टर प्ले किया. 


कबड्डी लीग से जुड़ने के बाद सोनाक्षी ने एक स्टेटमेंट में कहा कि वर्ल्ड कबड्डी लीग का पार्ट बन कर वो काफी एक्साइटेड हैं. डब्ल्यूकेएल नौ अगस्त से लंदन में शुरू हो रहा है. माना जा रहा है कि सोनाक्षी अपनी टीम को चियर करने के लिए कई मैचों में प्लेयर्स के साथ खुद भी टुअर पर जाने की प्लानिंग कर रही हैं.  

डब्ल्यूकेएल को मिल रहे सर्पोट से इसके ऑग्रेनाइजर्स भी बेहद खुश हैं. डब्ल्यूकेएल के कमिशनर परगट सिंह ने कहा है कि उनको उम्मीद है कि सोनाक्षी के लीग से जुड़ने से इसके फैंस और भी ज्यादा बढ़ेंगे. डब्ल्यूकेएल के मैच कबड्डी के सर्कल सिस्टम के हिसाब से खेले जाएंगे, जो वर्ल्ड की 26 कंट्रीज में पाप्युलर है. Hindi news from Entertainment News Desk, inextlive

Posted By: Molly Seth