26 नवम्‍बर की रात मुंबई के लिए कहर बनकर आई. समंदर की लहरों पर सवार होकर आतंकी यहां पहुंचे. फि‍र शुरू हुआ दहशत और मौत का खेल.


मुंबई में आतंकी हमले के इरादे से घुसे टेररिस्ट और पाकिस्तान में बैठे उनके आका सैटेलाइट फोन के जरिए लगातार संपर्क में थे. ताज होटल में घुसे आतंकियों और पाकिस्तान में बैठे उनके आकाओं के बीच हुई बातचीत के हिस्से उनके नापाक इरादों की झलक दिखाने के लिए काफी हैं.   Taj Hotel Time 1.05 AMTerrorist: हैलोHandler: सलाम आलेकुमTerrorist: वालेकुम अस-सलाम Handler: यार तुम्हारा कमरा 360 या 361 जो है वो पता लग गया इन लोगों को...क्या कैमरा लगा है.पाकिस्तान में बैठा हैंडलर उन्हें होटल में आग लगाने के लिए कहता है. Terrorist: लेकिन बाकी कमरे ना बंद हैं, हमारे पास एक ही कमरा है. अगर इधर आग लगा दी तो किधर जाएंगे. Handler: अच्छा और कमरे नहीं खुल रहे हैं.Terrorist: ना जीHandler: तो ना गली में जाके कालीन में आग लगा दो. आग लगाने के काम में देरी नहीं करनी है.Terrorist: इंशा अल्लाह


Handler: और जब मैं फोन करूं तो अटेंड करना.

Taj Hotel 1.25 AM Handler: माहौल बहुत अच्छा बना है. पूरे शहर में तबाही मची है. ढाई सौ से ज्यादा जख्मी हुए हैं. तेरह चौदह जगह फायरिंग हो रही है. अच्छा एक कमिश्नर भी मारा गया है...मीडिया कह रही है. अच्छा सुन एटीएस चीफ भी मारा गया है.Terrorist: अच्छा लो उमर और अली आ गए हैं.

Handler 2: उमर, सलाम आलेकुमUmar: वालेकुम अस सलामHandler 2: अच्छा घबराने वाली कोई बात नहीं है. अल्लाह के फजल से बांबे में ऑपरेशन करने वाला चीफ है ना, वह मारा गया है, अभी थोडी देर पहले.Terrorist: कौन मारा गया है.Handler: चीफ मारा गया है बांबे का, कमिश्नर मारा गया बांबे का. बहुत सारे लोग जख्मी हैं...मर रहे हैं...अल्लाह ने आपसे बहुत अच्छा काम लिया है.

Posted By: Kushal Mishra