केंद्र सरकार के आश्वासन के बावजूद संघ लोक सेवा आयोग [यूपीएससी] 24 अगस्त को होने वाली सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा टालने के मूड में नहीं दिख रहा है. उसने इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने शुरू कर दिए हैं. इसकी खबर मिलते ही मुखर्जी नगर में उत्तर प्रदेश और बिहार के छात्र सड़कों पर उतर आए.


मुखर्जी नगर छावनी में तब्दीलदो सरकारी बसों, पुलिस की जिप्सी समेत एक बाइक को क्षतिग्रस्त कर आग लगा दी गई. सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया. पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े और लाठीचार्ज भी करना पड़ा. छात्रों की पिटाई से एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. दर्जनों छात्रों को हिरासत में ले लिया गया और सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ दंगा करने, सरकारी वाहन को जलाने और पुलिस कर्मियों पर हमला करने आदि धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया. पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील है.यूपीएससी अड़ी, जारी किए एडमिट कार्ड


यूपीएससी की ओर से एडमिट कार्ड जारी किए जाने के कारण सिविल सेवा परीक्षा की सी-सैट प्रणाली में बदलाव के आसार धूमिल नजर आने लगे हैं. आयोग ने अपनी वेबसाइट पर घोषणा की है कि उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा के लिए 24 अगस्त तक ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा 24 अगस्त को ही तय है. बाएस्ड है यूपीएससी एग्जाम पैटर्न: स्टूडेंट्स

सी-सैट में बदलाव की छात्रों की मांग पर पीएमओ में राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने सोमवार को कहा था कि सरकार दो-तीन दिन के अंदर इस मुद्दे पर फैसला करेगी. उन्होंने यूपीएससी से 24 अगस्त को होने वाली परीक्षा टालने को भी कहा था. इसके अलावा में सी-सैट से भारतीय भाषाओं के छात्रों से होने वाली परेशानियों पर विचार के लिए तीन सदस्यीय समिति भी गठित कर दी थी. सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में 200-200 अंकों के दो प्रश्नपत्र होते हैं. इनमें पहले को सी-सैट-1 और दूसरे को सी-सैट-2 कहा जाता है. ¨हदी और अन्य भारतीय भाषाओं के छात्रों को सी-सैट-2 से शिकायत है. उनके मुताबिक सी-सैट-2 अंग्रेजी माध्यम के छात्रों के लिए खास तौर पर मददगार है. इसमें बदलाव की मांग को लेकर वे धरना-प्रदर्शन भी कर चुके हैं.

Posted By: Shweta Mishra