Varanasi: सिटी में आतंकी के इनपुट की सूचना से भले ही हर शख्स डरा हो लेकिन स्टेट के पुलिस कप्तान लोगों से रिलेक्स मूड में फेस्टिवल्स एंजॉय करने की गुजारिश कर रहे हैं. जी हां डीजीपी देवराज नागर बुधवार को शहर में थे. उन्होंने विंध्य और वाराणसी रेंज के ऑफिसर्स संग मीटिंग की. इसमें उन्होंने फेस्टिवल व दंगों के दौरान निपटने की तैयारियों के बारे में डिटेल जानकारी ली. साथ ही डीजीपी ने मीडिया से बातचीत में बनारस के लिए किसी आतंकी इनपुट मिलने की बात से इनकार किया. कहा कि पुलिस पब्लिक के साथ है. वह बेफिक्र होकर त्योहार मनाएं.


45 बिंदुओं पर हुई समीक्षाडीजीपी देवराज नागर दोपहर में आजमगढ़ में रिव्यू मीटिंग करने के बाद यहां पुलिस लाइन पहुंचे। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद वे वाया कार टीपी लाइन के संगोष्ठी सदन पहुंचे। वाराणसी व विंध्य मंडल के पुलिस व एडममिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर्स के साथ 45 बिंदुओं पर रिव्यू मीटिंग ली। बाद में डीजीपी ने मीडिया को बताया कि बनारस के लिए काई आंतकी इनपुट फिलहाल नहीं है लेकिन हम लगातार खुफिया एजेंसी के कॉन्टेक्ट में हैं। यही नहीं हर जिले में फेस्टिवल को लेकर पर्याप्त फोर्स और खुफिया विभाग के स्टाफ को लगाया गया है। अफवाह व बहकावे में न आएं


डीजीपी ने हर डिस्ट्रिक्ट में व्याप्त सांप्रदायिक तनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों के जवाब में बताया कि अंग्रेजों ने देश पर शासन करने के लिए हिंदू व मुस्लिमों को लड़ाया और फूट डालो राज करने की तर्ज पर शासन किया। अंग्रेज तो देश छोड़कर चले गए लेकिन उनकी ओर से लगाई आग की चपेट में अब तक लोग झुलस रहे हैं। लोगों को इससे ऊपर उठने की जरूरत है। उन्होंने अफवाहों व किसी के बहकावे में न आने की अपील लोगों से की। इस साल सिर्फ इलाहाबाद में

हाईकोर्ट की ओर से गंगा में प्रतिमा विसर्जन पर रोक के बाबत पूछे जाने पर डीजीपी ने कहा कि फिलहाल यह रोक इस साल केवल इलाहाबाद में है। अन्य जिलों में कोर्ट का यह आदेश नेक्स्ट इयर से लागू होगा। मीटिंग में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मुकुल गोयल, आईजी इंटेलीजेंस अनिल कुमार मिश्र, कमिश्नर चंचल तिवारी, एडीजी/आईजी जीएल मीना, डीआईजी ए सतीश गणेश, डीएम प्रांजल यादव, एसएसपी अजय कुमार भी मौजूद रहे।Message भेज कर करेंगे alertफेस्टिवल हो अन्य मौका, पुलिस लोगों को मैसेज भेजकर किसी भी अलर्ट की डिटेल देगी। एसएसपी के इस नये प्लैन की शुरुआत डीजीपी ने सभी को मैसेज भेजकर की। 'मोबाइल संदेश सेवाÓ से जुड़े लोगों को डीजीपी ने 'नमस्कार, आप सभी का वाराणसी पुलिस द्वारा शुरू की जा रही मोबाइल संदेश सेवा में स्वागत हैÓ का पहला मैसेज भेजा। मैसेज सर्विस से सिटी के 1800 पुलिस मित्र, 429 पुजारी व मौलवी, 50 नेता, 717 ग्राम प्रधान, 100 पार्षद, 136 सिविल डिफेंस के मेंबर्स, 90 मीडियाकर्मी, 4455 पुलिसकर्मी, 34 प्रशासनिक अधिकारी और 100 डॉक्टर्स को जोड़ा गया है।

Posted By: Inextlive