स्‍मार्टफोन मेसेजिंग एप वॉट्सएप ने 500 मिलियन यूजर्स की सख्‍ंया का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है. इस नए रिकार्ड को ब्रेक करने में इंडियन वॉटसएप यूजर्स का भी खासा कॉन्‍ट्रीब्‍यूशन रहा है. आइए जानें वॉट्सएप के यूजर्स कहां और कितने इनक्रीज हुए...


इंडिया में बढ़े यूजर्सइंडिया में इस एप के यूजर्स की संख्या इनक्रीज होकर 48 मिलियन यानी 4.8 करोड़ हो गई है. इस एप की सक्सेस के पीछे एप का क्रॉस प्लेटफॉर्म नेचर होना भी है. इस एप को किसी भी स्मार्टफोन ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे एंड्रॉयड, आईओएस और सिम्बियन प्लेटफार्म पर यूज किया जा सकता है. गौरतलब यह है कि इंडिया में सस्ते स्मार्टफोन अवेलेबल होने से स्मार्टफोन यूजर्स की संख्या में तेज इनक्रीमेंट हुआ है. यह मेसेज सेंड करने के लिए फोन का डाटा पैक यूज करती है. कंपनी का दावा है कि इंडिया में यह एप मई के लास्ट वीक तक 50 मिलियन का रिकार्ड ब्रेक कर देगी.पढ़ें वॉट्सएप के वॉइस कॉलिंग फीचर के बारे में फोटो शेयरिंग के लिए परफेक्ट


इस एप में फोटो शेयरिंग के लिए परफेक्ट है. वॉट्सएप यूजर्स रोजाना 700 मिलियन फोटोज शेयर करते हैं. स्मार्टफोन यूजर्स इस एप से  100 मिलियन वीडियोज रोज शेयर करते हैं. यह एप रोजाना 50 मिलियन यूजर्स के मेसेज ट्रांसफर करती है.     सारे यूजर्स हैं एक्टिव मेम्बर्स

कंपनी का दावा है कि इस एप को यूज करने वाले 500 मिलियन यूजर्स एक्टिव यूजर्स हैं. फेसबुक ने इस एप को हाल ही में परचेज किया है. इस माइलस्टोन को टच करते ही फेसबुक के इस एप को 19 मिलियन डॉलर में परचेज करने के रीजंस क्लियर हो जाते हैं.Hindi news from Technology news desk, inextlive

Posted By: Satyendra Kumar Singh