देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी इंफोसिस ने सेलरी देने के मामले में भी कुछ बड़ा ही किया है. इंफोसिस ने अपने नए सीईओ विशाल सिक्का को 5 मिलियन यूएस डॉलर सालाना सेलरी देने का डिसीजन लिया है.


एक्सट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में हुआ फैसलाअपनी खस्ताहाल और लगातार सीनियर एक्जीक्यूटिव्स के कंपनी छोड़ने की वजह से इंफोसिस को ऐसे शख्स की जरूरत थी जो उनकी कंपनी को एकबार फिर आर्थिक बुलंदियों पर ले जाए. ऐसे में कंपनी की तलाश विशाल सिक्का को अपना सीईओ बनाकर पुरी हुई. इंफोसिस ने डिसाइड किया है कि इस खास शख्स को वो 2 मिलियन यूएस डॉलर के शेयर्स के अलावा 5 मिलियन यूएस डॉलर सालाना सेलरी देगी. वहीं सिक्का एक अगस्त को एसडी शिबूलाल को रिप्लेस कर इंफोसिस के नए सीईओ के रूप में पदभार सांभालेंगे. देश की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी ने 30 जुलाई को बंगलुरू में एक्सट्रा ऑर्डिनरी जनरल मीटिंग में रखी जहां सिक्का को इंफोसिस का नया सीईओ बनाने का चुनाव किया गया. सर्कुलर के हिसाब से सिक्का की सालाना बेस सेलरी 0.9 मिलियन यूएस डॉलर और वेरिएबल पेय 4.18 मिलियन यूएस डॉलर है.


किसको मिलती है कितनी सेलरी

इंफोसिस ज्वाइन करने से पहले सिक्का जर्मन सॉफ्टवेयर कंपनी सैप (एसएपी) के मुख्य तकनीकी अधिकारी थे. सैप को वर्ल्ड आईटी में पहचान दिलाने में सिक्का के आइडियाज से पनपे उत्पादों की बहुत बड़ी भूमिका रही है. 5 मिलियन यूएस डॉलर सेलरी और दो लाख स्टॉक वेल्यू ऑप्शन को मिला दे तो सिक्का को इंफोसिस के नए सीओ के रूप में सालाना सेलरी 7.08 यूएस मिलियन डॉलर होती है. वहीं वर्ल्ड की अन्य आईटी कंपनियों के सीईओ की बात करें तो इसमें सबसे ज्यादा माइक्रोसोफ्ट के सीईओ को सालाना सेलरी मिलती है. माइक्रोसोफ्ट के सीईओ को 18 मिलियन यूएस डॉलर, आईबीएम के सीईओ को 16.2 मिलियन यूएस डॉलर और सिटि बैंक के सीईओ को 14.4 मिलियन यूएस डॉलर सेलरी मिलती है.

Posted By: Subhesh Sharma