कांग्रेस पार्टी में नेतृत्‍व की उलझनों के चलते कुछ वक्‍त पहले पार्टी उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी द्वारा उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा को गोद लेने की खबरें आईं थीं. इन खबरों के खिलाफ प्रियंका गांधी ने कहा है कि राहुल मेरे बेटे को गोद नही ले रहे हैं. इसके साथ ही उन्‍होनें खबरों को हवा देने वाले मीडिया आउटलेट्स को कानूनी नोटिस भेजा है.


राहुल नही लेंगे प्रियंका के बेटे को गोदगांधी परिवार की एक अहम सदस्य प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी उपाध्यक्ष और उनके भाई राहुल गांधी उनके बेटे रेहान वाड्रा को गोद नही ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह काफी दुखदाई है कि कुछ मीडिया आउटलेट इस तरह की खबरों को चला रहे हैं. उन्होनें कहा कि यह कहना कि कोई पेरेंट अपने बच्चे को अपनी इच्छा से किसी और को दे देगा जैसे वह अपने आप में भावहीन वस्तु है. यह काफी दुखदाई है. इसके साथ ही इस बात को वंशवाद की राजनीति से जोड़ना और दुखदाई है. मीडिया आउटलेट को पहुंचा नोटिस


प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले में देश के प्रमुख मीडिया आउटलेट्स को कानूनी भेजा है. इसके साथ ही प्रियंका ने उनके बेटे के स्कूल फॉर्म में अभिभावक के स्थान पर राहुल का नाम होने की खबर का खंडन किया और आपत्ति जताई. उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे की मानहानी के लिए कार्रवाही करने की चेतावनी की. कैसे उड़ी यह खबरें

इस मामले में जरूरी है कि यह देखा जाए कि इन खबरों को हवा कैसे मिली. दरअसल गांधी परिवार के चश्मोचिराग राहुल गांधी ने अब तक शादी नही की है. इसलिए प्रियंका के बेटे को राहुल द्वारा गोद लेने से रेहान वाड्रा के नाम के आखिर में गांधी उपनाम जुड़ जाएगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra