इंतजार की घड़ियां खत्म होती हैं. सैमसंग ने अपना नया स्मार्टफोन गैलेक्सी एस 4 लांच कर दिया है. आइए जानते हैं कि आखिर इस फोन में ऐसा क्या है जो आपका दिल चुरा सके.


यह स्मार्टफोन स्मार्ट पॉज, स्मार्ट स्क्रॉल और एयर व्यू जैसे फीचर्स से लैस है. इसकी स्क्रीन साइज पांच इंच और रैम दो जीबी है. एचडी AMOLED डिस्प्ले, प्रति इंच 441 पिक्सेल्स की पिक्सेल डेंसिटी और 1920x1080 पिक्सल्स का स्क्रीन रिजॉल्यूशन अमेजिंग पिक्चर क्लेयरिटी देता है.64 जीबी कैपेसिटी वाले माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट के साथ आने वाले इस फोन के दो 32 जीबी और 64 जीबी के वर्जन अवेलेबल होंगे. डिवाइस 2600 mAh रिमूवेबल बैटरी के साथ आएगी. इतना ही नहीं आठ सेंसर्स के अलावा एक्सेरलेरोमीटर, डिजिटल कंपास और जायरोमीटर भी होगा. नए सेंसर्स को आईआर गेस्चर जिसे इंफ्रारेड एलईडी भी कहते हैं खास बनाता है. यह रिमोट कंट्रोल फंक्शंस के लिए हैं. इतना ही नहीं टेंप्रेचर और ह्यूमिडिटी कंट्रोल के लिए भी सेंसर लगे हुए हैं.


अब आइए प्रोसेसर की बात करते हैं. इसमें 1.9 गीगाहर्ट्ज कैपेसिटी वाला क्वाड कोर स्नैपड्रैगन प्रोसेसर लगा हुआ है इसके अलावा एक और वर्जन है जो 1.6 ऑक्टाज कोर (एट कोर) प्रोसेसर के साथ आएगा.  इंडिया में ऑक्टाऔ कोर प्रोसेसर वाला वर्जन अवेलेबल होने की उम्मीद है. डिवाइस जेली बीन के एंड्रायड 4.4.2 वर्जन पर काम करती है जो सैमसंग के टचविज यूजर इंटरफेस के साथ रन होगी.

डिवाइस 4G LTE को सपोर्ट करती है. सैमसंग इस फोन के थ्री जी और फोर जी वर्जन लांच कर रहा है. इसके अलावा यह वाईफाई, ब्लूटूथ 4.0 और एनएफसी को भी सपोर्ट करेगी. इसका कैमरा 13 मेगापिक्सेकल का है. वीडियो कॉलिंग के लिए दो मेगापिक्सेल का फ्रंट कैमरा भी है.चलिए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में कुछ और डीटेल्स और उन सारे फीचर्स के बारे में जो इस फोन को बनाते हैं और खास.Smart pause/smart scrollसैमसंग ने गैलेक्सी एस 3 के स्मार्ट स्टे फीचर को और इंप्रूव कर दिया है. इस फीचर से फोन सेंस कर लेता है कि यूजर ने कब स्क्रीन की तरफ देखा और कब नहीं देखा. जैसे ही यूजर फोन की तरफ देखता हैं तो स्क्रीन पर ऑटोमेटिकली वेबसाइट्स, ईमेल्स स्क्रॉल हो जाते है. इसके अलावा चलते वीडियो को पॉज और पॉज वीडियो को रिज्यूम भी किया जा सकता है.   Air gesture

ये फीचर ठीक उसी तरह काम करता है जैसे एस पेन की हेल्प से गैलेक्सी नोट II का एयर व्यू फीचर काम करता है. इस फीचर की हेल्प से यूजर बगैर फोन को टच किए बस फोन को स्वाइप करके कॉल्स रिसीव कर सकते हैं. इसके अलावा फोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए भी यूजर को फोन को टच करने की जरूरत नहीं है. इसके अलावा इसमें एयर व्यू फंक्शनेलेटी भी है जो यूजर्स को अलाऔ करता है कि वो सिर्फ फोन को पकड़ के या फिर उस कंटेंट के पास फिंगर फ्लोट करने भर से ही किसी भी कंटेट को प्रीव्यू कर सकता है. एयर व्यू ई-मेल, फ्लिप बोर्ड, फोटोज और कैलेंडर पर काम करता है.Samsung group playइस फीचर की हेल्प से यूजर एक साथ 8 डिवाइसेज तक सिंक कर के इन डिवाइसेज को जाएंट स्टीरियो में कंवर्ट सकता हैं. चलिए अगर आप अपने फ्रेंड्स के साथ कहीं आउटिंग पर गए हुए हैं और डांस करने का मन है पर म्यूजिक सिस्टम नहीं है पर आप और आपके फ्रेंड्स के पास गैलेक्सी S4 है तो टेंशन की बात नहीं है, बस फोन सिंक कीजिए और अपने फोन्स को सिंक कीजिए और प्ले कीजिए लाउड म्यूजिक.     S translator
इस फीचर से यूजर स्पीच से टेक्स्ट और टेक्स्ट से स्पीच को कंवर्ट कर सकता है. फिलहाल ये फीचर इंगलिश के अलावा 9 लेंगवेजेस को सपोर्ट करता है. सैमसंग ने ऑपटिकल रीडर नाम का एप इंट्रोड्यूज किया है जहां यूजर अपने सिगनेचर की फोटो डिफरेंट लैंगवेजेस में क्लिक कर सकते हैं और ये एप उनके सिगनेचर्स को ट्रांसलेट कर देगा. ये एप ऑफलाइन सपोर्ट के साथ आता है, मतलब इसे यूज करने के लिए आपको सारे टाइम इंटरनेट से कनेक्टेड रहने की जरूरत नहीं है. Adapt displayइस फीचर से य़ूजर के आसपास जैसी भी कंडीशंस हैं उस के अकार्डिंग स्क्रीन सेटिंग्स चेंज हो जाएंगी. इन सेटिंग्स में स्क्रीन की ब्राइटनेस और कांट्रास्ट ऑटोमैटिकली एडजस्ट हो जाती हैं.Story albumsएस फीचर की हेल्प से यूजर फोटोज से स्टोरी एल्बम बना सकता है. इसके अलावा इस एप की हेल्प से यूजर फोटो को टैग करने के साथ-साथ उन्हें कैप्शन दे सकता है और उसके बाद उन्हें फेसबुक पर डायरेक्टली अपलोड कर सकता है. सैमसंग ने ब्लर्ब के साथ साइन कर लिया है जिससे यू एस के यूजर्स अपनी एल्बम की हार्ड कॉपी को भी प्रिंट कर सकते हैं. Home sync
सैमसंग गैलेक्सी एस 4 को टेलिवीजन डिवाइसेज के साथ सैमसंग होम सिंक डिवाइस की हेल्प से सिंक किया जा सकता है. 8 डिवाइसेज तक सिंक की जा सकती हैं. इसमें 1 डी बी क्लॉउड स्टोरेज है. यूजर टी वी में आने वाले कंटेंट को गैलेक्सी एस 4 पर प्ले कर सकता है. इसके अलावा यूजर फोटोज और फाइल्स को अपने टी वी में भी ट्रांसफर कर सकता है. एस 4 को नियर फील्ड कंम्यूनिकेशन्स(NFC) से भी कनेक्ट किया जा सकता है.  Eraser, sound & shotइरेजर फीचर से यूजर इरेजर की हेल्प से फोटोज को एडिट कर सकता है. बचा दूसरा फीचर साउंड एण्ड शॉट फीचर से यूजर शूटिंग से पहले 5 सेकेंड का ऑडियो भी रिकार्ड कर सकता है.Drama shotइस फीचर की हेल्प से यूजर 4 सेकेंड्स मे 100 से भी ज्यादा शॉट्स ले सकता है और फिर उनमें से सिलेक्ट कर के एक ड्रैमेटिक पिक्चर बना सकता है.Remote control supportये फोन रिमोट कंट्रोल की तरह भी काम करेगा. आई आर लेड ब्लास्टर और वॉट ऑन एप की हेल्प से ये पॉसिबल होगा.

Posted By: Surabhi Yadav